जालोर- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक साक्षरता कार्यक्रम हुआ आयोजित
विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश सिया रघुनाथदान के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
Jalore: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश सिया रघुनाथदान के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
जिला राजकीय चिकित्सालय स्थित नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि व्यक्ति को हमेंशा तनाव से बचना चाहिए और सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नर्सिंगकर्मी का यह दायित्व है कि वे आमजन को नकारात्मक सोच से होने वाले नुकसानों के बारे में बताएं और सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित करें.
पीएमओ डॉ. पूनमचंद टांक ने कहा कि दिनभर मोबाइल, लेपटॉप का प्रयोग करने वाले व्यक्ति मानसिक रोगों के शिकार हो रहे है इसलिए मोबाइल का उपयोग आवश्यकतानुसार और अच्छे कार्यों के लिए ही करना चाहिए. उन्होंने नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया.
डॉ. रमेश चौधरी ने मानसिक रोग होने के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि तनाव में नहीं रहे, सकारात्मक सोच रखते हुए कार्य करें. प्रिंसिपल वीणा तेतरवाल ने सभी का आभार जताया. कार्यक्रम का संचालन टयूटर शिव कुमार दवे ने किया. इस दौरान बाबूलाल चौधरी, मोहनसिंह गुर्जर सहित कई नर्सिंग स्टूडेंट उपस्थित रहे.
निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को दिए पुरस्कार
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस को लेकर नर्सिंग स्टूडेंट के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें नर्सिंग स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान निबंध में प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को अतिथियों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं, अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया.
Reporter- Dungar Singh
यह भी पढ़ेंः
निकाह के बाद महरीन काजी ने शेयर की पहली तस्वीर, लोग बोले- उफ्फ्फ्फ..कयामत ढा रही हो
IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने दीदी-जीजा के साथ फैमिली फोटो की शेयर, फैंस बोले-तीन सितारे एक साथ
महरीन काजी ने इंस्टा पर लिख दी दिल की बात, शौहर अतहर आमिर खान ने भी दिया प्यारा जवाब