Jalore News: किसानों की मांग को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2537584

Jalore News: किसानों की मांग को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Jalore News: जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेसजनों द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार द्वारा स्वीकृत जवाई पुनर्भरण योजना. माही का पानी जालोर लाने एवम जवाई नदी पुनर्जीवित करने के वादे पूरे करने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर जालोर को सौंपा गया.

Jalore News: किसानों की मांग को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Jalore News: जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेसजनों द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार द्वारा स्वीकृत जवाई पुनर्भरण योजना. माही का पानी जालोर लाने एवम जवाई नदी पुनर्जीवित करने के वादे पूरे करने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर जालोर को सौंपा गया.
 
जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट 2022-23 में जवाई पुनर्भरण योजना के तहत 3000 करोड़ की घोषणा की थी, जिसके तहत2554 करोड़ का बजट स्वीकृति कर योजना शुरू की थी.
 
जिसमें 2 बांध के लिए उदयपुर जिले के कोटड़ा तहसील में सेई नदी एवम साबरमती नदी पर बांध हेतु 2554 करोड़ की राशि स्वीकृत की. इन 2 बांधों के बनने से इसका पानी जवाई डायवर्ड करने का कार्य स्वीकृति किया गया था. इसकी वित्तिय स्वीकृति जारी कर निविदाएं भी आमंत्रित की गई.
 
कांग्रेस सरकार ने कई बार जवाई पुर्नभरण को लेकर साबरमती बेसिन से पानी डायवर्ड कर जवाई बांध में पहुचने की योजना पर कार्य शुरू किया गया था. मगर इस महत्वपूर्ण कार्य मे जब भी सरकार कार्य प्रारंभ करती,भारतीय जनता पार्टी की गुजरात सरकार हमेशा अडंगा लगाती रही.
 
जालोर के किसान भारतीय किसान संघ के बैनर तले काफी दिनों से जवाई बांध पर पानी का हक हिस्सा एवम जवाई नदी को पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है. 2013 में नरेंद्र मोदी सुमेरपुर में जवाई नदी को पुनर्जीवित करने की बात कहकर गए एवम विगत 2023 में अमित शाह सायला की सभा मे जवाई नदी को पुनर्जीवित करने की बात बोलकर भी अब जब विधायक, सांसद भाजपा का,राज्य एवम केंद्र में सरकार भाजपा की होने के बावजूद किसानों की जायज मांग पर चुप क्यों है. ज्ञापन देने के पश्चात समस्त कांग्रेसजन आंदोलन कर रहे किसानों के पास जाकर उनसे मुलाकात कर उन्हें समर्थन दिया.

Trending news