जालोर: शांतिनाथ जी महाराज के तृतीय भण्डारा पर पत्रिका का विमोचन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1402369

जालोर: शांतिनाथ जी महाराज के तृतीय भण्डारा पर पत्रिका का विमोचन

सिरे मंदिर धाम पर आयोजित महारूद्र यज्ञ एवं पीरजी श्री शांतिनाथ महाराज के तृतीय भण्डारा महोत्सव आयोजन की पत्रिका का विमोचन मंगलवार को श्री भैरूनाथ अखाडे में महंत गंगानाथ महाराज व अन्य साधु संतो के पावन सानिध्य में किया गया.

जालोर: शांतिनाथ जी महाराज के तृतीय भण्डारा पर पत्रिका का विमोचन

जालोर: सिरे मंदिर धाम पर आयोजित महारूद्र यज्ञ एवं पीरजी श्री शांतिनाथ महाराज के तृतीय भण्डारा महोत्सव आयोजन की पत्रिका का विमोचन मंगलवार को श्री भैरूनाथ अखाडे में महंत गंगानाथ महाराज व अन्य साधु संतो के पावन सानिध्य में किया गया. भैरूनाथ अखाडा आयोजन समिति ने बताया कि महारूद्र यज्ञ एवं श्री शांतिनाथ महाराज के तृतीय भण्डारा महोत्सव का आयोजन 30 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2022 तक होगा. भण्डारा महोत्सव की पत्रिका का विमोचन भैरूनाथ अखाडे में पीरजी श्री शांतिनाथ महाराज की प्रतिमा की पूजा अर्चना व वंदन कर किया गया.

जालोर के सिरे मंदिर धाम पर आयोजित महारूद्र यज्ञ व पीरजी महाराज के तृतीय भण्डारा महोत्सव के आयोजन को लेकर पत्रिका का विमोचन लेटा मंहत श्री रणछोड भारती महाराज, गजीपुरा महंत प्रेम भारतीजी, पुनासा महंत बाबूगिरी महाराज, करडा महंत काशीनाथ महाराज, सुराणा महंत मंगलाई नाथ महाराज, सांथु महंत रणछो$ड पुरी महाराज, उदयपुर के रेवतीनाथ महाराज, हल्देश्वर मठ के महंत मोहननाथ महाराज, अखाडे के प्रेमनाथ महाराज, आनंदनाथ महाराज, ईश्वरनाथ महाराज, गोविन्दनाथ महाराज, गोपालनाथ महाराज के पावन निश्रा में सम्पन्न हुआ. पत्रिका विमोचन के दौरान चार्तुमास समिति के अध्यक्ष मीठालाल दर्जी, व्यवस्थापक पारसमल परमार, शिवलाल प्रजापत, नवीन सुथार, नैनाराम लुहार, मादा भारती, सादुलाराम घांची, गजाराम देवासी, मकसा मेवाडा, मादाराम माली, पप्पासा अग्रवाल, फूटरमल शर्मा, श्रीराम वैद्य, नैनसिंह भायल, सुरेन्द्रसिंह पंवार, ओबाराम देवासी, विक्रमसिंह परमार, अनिल चौधरी, कनिश्क चौधरी, भरत सुथार, दिनेष प्रजापत, हितेश प्रजापत सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे.

वही महारूद्र यज्ञ व पीरजी महाराज के तृतीय भण्डारा को भव्य रूप देने के लिए अलग - अलग कमेटियों का गठन किया गया है. जालोर के सिरे मंदिर धाम पर महारूद्र यज्ञ व भण्डारा को लेकर नाथजी के भक्तो में उत्साह देखने को मिल रहा है. पत्रिका का विमोचन के बाद पत्रिका को प्रदेष व देष के कोने कोने में वितरण कर नाथजी के भक्तो को इस कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया जायेगा. वही नाथजी के भक्त भी भण्डारा महोत्सव को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं.

Trending news