आक्रोश यात्रा का रथ आठवें दिन रानीवाड़ा विधानसभा के करड़ा मंडल के धनवाड़ा गांव से शुरू होकर रोपसी, वणधर, सांवलावास, चाटवाड़ा, करड़ा होते हुए सामरानी पहुंचा.
Trending Photos
Raniwara, Jalore News: भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश यात्रा का रथ आठवें दिन रानीवाड़ा विधानसभा के करड़ा मंडल के धनवाड़ा गांव से शुरू होकर रोपसी, वणधर, सांवलावास, चाटवाड़ा, करड़ा होते हुए सामरानी पहुंचा. जगह-जगह पर ग्रामीणों ने रथ का स्वागत किया और चौपालें की गई.
ग्रामीणों ने सरकार के विरूद्ध अपने आक्रोश को प्रकट किया. मुख्य वक्ता स्थानीय विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल ने चौपालों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीयत में खोट है. किसानों को यूरिया नहीं दे रहे जालोर जिले को ब्लैक लिस्ट में डाल रखा था, मैंने अधिकारियों और मंत्री से बात की तब जालोर जिले को ब्लैक लिस्ट से निकाला. 4 साल में बिजली के नए कनेक्शन नहीं हुए. एक भी किसान को बूंद-बूंद योजना का कृषि कनेक्शन नहीं दिया गया. राष्ट्रीय राजमार्ग, अन्तर जिला सड़कें, मुख्य जिला सड़कें, ग्रामीण सड़कें, मिसिंग लिंक पिछले 4 साल में टूटी पड़ी हैं, आज तक नहीं बन पाई हैं.
मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणाएं कर दी, लेकिन बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा है. ठेकेदारों ने पहले सड़कों को भी खोदकर छोड़ दिया. ग्रामीणों का आना-जाना दुश्वार हो गया है, लेकिन रानीवाड़ा की जनता बहुत समझदार है वो जानती है कि सरकार रानीवाड़ा के साथ विकास के कामों में भेदभाव कर रही है. समय आने पर इनको सबक सिखा देगी.
जिला उपाध्यक्ष एवं यात्रा संयोजक मनजीराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपने दिन पूरे कर रही है. ये केवल टाइमपास सरकार है, विकास से इसका कोई लेना-देना नहीं है. युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि युवाओं में बेरोजगारी भत्ता, प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक, नौकरियों के लिए भर्ती नहीं निकालने को लेकर सरकार के प्रति जबरदस्त आक्रोश है, जो हमें इस जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से दिखाई दे रहा है. जिला मंत्री डॉ. शीला विश्नोई ने कहा कि इस सरकार के 4 सालों में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में प्रदेश पूरे देश में पहले पायदान पर आ गया है. हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है.
यात्रा में ये रहे मौजूद
इस दौरान रोपसी सरपंच रमेश पुरोहित, युवा मोर्चा के ललित पुरोहित वणधर, श्रवण पुरोहित वणधर, शक्ति केन्द्र संयोजक भंवरलाल पुरोहित रोपसी, सांवलाराम पुरोहित रोपसी, निंबाराम मेघवाल चाटवाड़ा, प्रहलादराम चौधरी चाटवाड़ा, गोपाल सिंह करड़ा, जनकसिंह राजपूत करड़ा, खंगार सिंह राजपूत करड़ा, मांगीलाल विश्नोई करड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे.
Reporter- Dungar Singh