जालोर जिले की सांचोर नगर पालिका की जोनल प्लान को लेकर पालिकाध्यक्ष नरेश सेठ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जो हंगामे की भेंट चढ़ गई.
Trending Photos
Sanchore: जालोर जिले की सांचोर नगर पालिका की जोनल प्लान को लेकर पालिकाध्यक्ष नरेश सेठ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जो हंगामे की भेंट चढ़ गई. बैठक में निर्धारित एजेंडे के अलावा एक तिहाई पार्षदों ने चार मुद्दों को बैठक में शामिल करने के लिए एक पत्र नगर पालिका के अध्यक्ष को दिया, तो अध्यक्ष नरेश सेठ ने मुद्दों को बैठक में शामिल करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद काफी गहमागहमी के बाद बैठक शुरू हुई.
यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई
बताया जा रहा है कि, बैठक में नरेश सेठ ने निर्दलीय पार्षद केवलचंद सेठिया को बैठक से बाहर निकलने पर जूतों से मारने की धमकी दे दी. जिसके बाद बैठक में एक बार तो हंगामा हो गया.वही, इस दौरान नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष पीरचंद भंसाली ने नगर पालिका के अध्यक्ष नरेश सेठ को एक तिहाई पार्षदों के हस्ताक्षर वाला पत्र दिया. जिसमें पार्षदों फर्जी पट्टे संबंधित चर्चा, शहर में साफ सफाई संबंधित, खराब रोड लाइट व टेंडर घोटाला संबंधित चर्चा की मांग की गई. जिस पर नगर पालिका के अध्यक्ष भड़क गए और एक बार बैठक को निरस्त करने का बोल कर बाहर चले गए.
इस हंगामे के बाद नगर पालिका की बैठक में इन चारों मुद्दों को एजेंडे में शामिल करके चर्चा की गई. इस दौरान आयुक्त हरीश चंद गेहलोत, उपाध्यक्ष हीरा राम देवासी, नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता पीर चांद भंसाली, सीए सोहन लाल खत्री, बीरबल बिश्नोई, हरीश परमार, दौलत राज जैन समेत पार्षद मौजूद रहें.
Reporter: Dungar Singh
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.