Sanchore: विगत दिनों प्रदेश स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी संघ के साथ उनकी मांगों पर लिखित समझौता और आठ सूत्री मांगों को मानने पर सहमति हुई थी, फिर भी अभी तक आदेश जारी नहीं हुए हैं. इसी को लेकर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा चितलवाना के बैनर तले पंचायत समिति मुख्यालय पर प्रदेश स्तरीय वादा खिलाफी आक्रोश धरना दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चितलवाना पंचायत समिति मुख्यालय के सामने सभी ग्राम विकास अधिकारी धरने में सम्मिलित हुए हैं. चितलवाना उप शाखा अध्यक्ष संजय जाणी ने बताया कि प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारी प्रदेश स्तर पर वादा खिलाफी आक्रोश दिवस मनाते हुए मुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग को ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है.


यह भी पढ़ें - अजमेर का छात्र इंग्लैंड में लापता, समंदर किनारे घूमने गया था सुजल, मदद की गुहार


इसी को लेकर राजस्थान ग्रामीण विकास अधिकारी संघ उप शाखा चितलवाना द्वारा पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना देकर आक्रोश जताया जा रहा है. साथ ही सरकार द्वारा इस पर ध्यान नहीं देने पर आगामी दिनों में सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं में ग्राम विकास अधिकारी संघ का असहयोग रहेगा. वहीं 4 अगस्त तक संघ की आठ सूत्रीय मांगों को लेकर समझौते के अनुसार आदेश जारी नहीं हो जाता है, तो ग्राम विकास अधिकारी संघ का आंदोलन शुरु किया जाएगा.


ग्राम विकास अधिकारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष संजय जाणी ने बताया कि ग्रेड पे 3600 करने, पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर संगठन पिछले 30 सालों से संघर्षरत है. कुछ महीनों पहले सरकार ने लिखित समझौता करते हुए संगठन से वादा किया कि 45 दिन के भीतर मांगे पूरी की जाएगी लेकिन अब तक एक भी मांग पूरी नहीं की गई है, ऐसे में सरकार और संगठन के बीच हुए समझौते को लागू करवाने की मांग को लेकर आज पूरे प्रदेश भर में एक दिवसीय धरना दिया गया है. समय रहते हमारी मांगे पूरी नहीं की तो आगामी दिनों में आंदोलन उग्र किया जाएगा.


Reporter: Dungar Singh


जालोर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


 


अन्य बड़ी खबरें


Aaj Ka Rashifal : आज शुक्रवार को मेष-मकर-कुंभ के साथ है भाग्य, तुला वाणी पर रखें काबू


सिख युवक की आंखों में डाली मिर्ची, पुजारी बताने पर, बाल काट कर छोड़ा


वाटरफॉल में नहा रहे थे जीजा-साला, 400 फीट नीचे गिरे, जीजा की मौत, साले की तलाश जारी