इंदौर से कोटा जा रही बस पलटी, अचानक टायर फटने से हुआ हादसा, झालावाड़ में घायलों का इलाज जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1279559

इंदौर से कोटा जा रही बस पलटी, अचानक टायर फटने से हुआ हादसा, झालावाड़ में घायलों का इलाज जारी

कोटा जिले के ढ़ाबादेह इलाके में शुक्रवार को सुबह इंदौर से कोटा जा रही एक निजी यात्री बस का टॉयर फटने के चलते डिवाइडर से टकराकर पलट गई, इस हादसे में बस में सवार करीब आधा दर्जन घायल यात्रियों को उपचार के लिए झालावाड़ के जिला अस्पताल लाया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.  

इंदौर से कोटा जा रही बस पलटी, अचानक टायर फटने से हुआ हादसा, झालावाड़ में घायलों का इलाज जारी

झालावाड़: कोटा जिले के ढ़ाबादेह इलाके में शुक्रवार को सुबह इंदौर से कोटा जा रही एक निजी यात्री बस का टॉयर फटने के चलते डिवाइडर से टकराकर पलट गई, बस में सवार यात्रियों ने बताया कि नवरंग ट्रेवल्स की है. यह निजी यात्री बस इंदौर से कोटा जा रही थी, इसी दौरान कोटा जिले के ढाबादेह इलाके में अचानक से बस का टॉयर फट गया, जिससे बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे बस में सवार कई यात्रियों को चोटें आई हैं,

इस हादसे में घायल करीब आधा दर्जन घायलों को मोड़क में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है, सारे मामले में बस में सवार लोगों ने बताया कि सुबह का वक्त होने के चलते कई यात्री सोए हुए थे, ऐसे में अचानक से दुर्घटना कैसे हुई? उन्हें इसका पता ही नहीं चला, फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उनका उपचार किया जा रहा है.

Reporter- Tribhuvan Ranga

ये भी पढ़ें- Weather Update: इस तारीख तक राजस्थान में खूब बरसेंगे बादल, जानिए कब से मिलेगी राहत

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

 

Trending news