झालरापाटन में भारी बारिश, फसल खराबे के बाद मुआवजे की उठने लगी मांग
Advertisement

झालरापाटन में भारी बारिश, फसल खराबे के बाद मुआवजे की उठने लगी मांग

किसान बालचंद दांगी, फूलचंद दांगी, रईस अली आदि ने बताया है कि एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र में भारी बारिश किसानों के लिए बर्बादी लेकर आई है. क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण खेतो में जलभराव हो गया है, जिससे उनके खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल पीली पड़ गई है. इससे फसल पूरी तरह से खराब हो गई है. 

झालरापाटन में भारी बारिश, फसल खराबे के बाद मुआवजे की उठने लगी मांग

Jhalrapatan: झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र के हिम्मतगढ़ गांव में हुई भारी बारिश के कारण किसानों के खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल पीली पड़कर खराब चुकी है, जिससे किसान खेतों में खड़ी फसलों को काटकर मवेशियों को खिलाने पर मजबूर हो गए हैं.

किसान बालचंद दांगी, फूलचंद दांगी, रईस अली आदि ने बताया है कि एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र में भारी बारिश किसानों के लिए बर्बादी लेकर आई है. क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण खेतो में जलभराव हो गया है, जिससे उनके खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल पीली पड़ गई है. इससे फसल पूरी तरह से खराब हो गई है. 

यह भी पढ़ें- आज से इतने रुपये सस्ता हो गया कॉमर्शियल सिलेंडर, नए दाम जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

फसल खराब होने से किसानों को काफी नुकसान है. अब इस फसल में फल आने की उम्मीद नहीं बची है, जिसके चलते किसान सोयाबीन की पीली पड़ी हुई फसलों को काटकर मवेशियों को खिला रहे हैं. 

सरकार से रखी यह मांग
किसानों ने सरकार से मांग की है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा और फसल खराबे का मुआवजा दिलाया जाए ताकि किसानों को ज्यादा आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़े.

Reporter- Mahesh Parihar

झालावाड़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

यह भी पढे़ं- महरीन काजी की सहेलियों ने लूट लिया उनके फैंस का दिल, बोले- ऑरेंज सूट वाली बड़ी क्यूट है

Trending news