Jhalawar: साड़ी शॉप में लगी भीषण आग, करोड़ों का कपड़ा जलकर खाक
झालावाड़ शहर के क्लॉथ मार्केट स्थित गणगौर साड़ी सेंटर और कोठारी वस्त्र भंडार के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई.
Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ शहर के क्लॉथ मार्केट स्थित गणगौर साड़ी सेंटर और कोठारी वस्त्र भंडार के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.
लेकिन आग इतनी भीषण थी कि दुकानों में रखा करोड़ों रुपये का वस्त्र जलकर खाक हो गया. दमकल द्वारा आज सुबह तक भी आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन आग सुबह तक भी सुलग रही थी.
गणगौर साड़ी सेंटर और कोठारी वस्त्र भंडार के मालिक ऋषभ कोठारी ने बताया कि देर रात में 10:00 बजे दुकान को बंद कर दुकान के ऊपर बने अपने निवास पर गए थे. देर रात करीब 1 बजे बाद निवास में धुआं निकलता दिखा, तो बाहर जाकर देखा कि नीचे दुकानों में भीषण आग लगी हुई थी.
आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद देर रात करीब 10 दमकलों की मदद से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन आज सुबह तक भी आग रह रह कर सुलग रही है और चार दमकले आग बुझाने का प्रयास कर रही थी.
यह भी पढ़ेंः Astrology : अगस्त में इन चार राशियों पर छप्परफाड़ बरसेंगी खुशियां
दुकान मालिक के अनुसार, आग से करीब 2 करोड़ रुपये का कपड़ा जलकर खाक हो गया है. आगजनी का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट-सर्किट होना बताया जा रहा है.
Reporter- Mahesh Parihar
झालावाड़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद, ST वोट को रिझाने के लिए बीजेपी की वागड़ जनजाति गौरव यात्रा
महिला की आंखों में मिर्ची झोंककर, नाबालिग बेटी और बेटे का अपहरण, फिरौती में 5 लाख की मांग