Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ रोडवेज डिपो परिसर में आज राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों और पेंशनर्स ने 21 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और 1 घंटे का कार्य बहिष्कार कर दिया. इस दौरान कार्मिकों के कार्य बहिष्कार के चलते 1 घंटे तक यात्रियों को भी खासी परेशानी भी देखनी पड़ी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि राजकुमार जैन ने बताया कि राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी और पेंशनर 21 सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार द्वारा रोडवेज कर्मचारियों की निरंतर उपेक्षा की जा रही है. रोडवेज में अधिकारियों के भ्रष्टाचार को उच्च संरक्षण मिला हुआ है.


साथ ही विभिन्न स्तरों पर व्याप्त आंतरिक को प्रबंधन के चलते रोडवेज आर्थिक संकट से गुजर रहा है. ऐसे में रोडवेज को बचाने के लिए सभी श्रमिक संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए आज जिला स्तर पर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया है और 1 घंटे का कार्य बहिष्कार किया है. उनकी मांगे हैं कि रोडवेज में नई भर्तियों को शुरू किया जाए.


बता दें कि इसके साथ ही कार्यरत कर्मचारी और पेंशनर्स को 2 माह का बकाया वेतन भी अति शीघ्र दिया जाए. रोडवेज के बेड़े में नई बसों को शामिल किया जाए, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को भी बेहतर परिवहन लाभ मिल पाए. अपनी मांगों को लेकर आगामी 23 नवंबर को रोडवेज के सभी श्रमिक संगठनों से जुड़े कर्मचारी 24 घंटे की हड़ताल करेंगे.


Reporter: Mahesh Parihar


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..



Aye Zindagi Tax Free: राजस्थान में टैक्स फ्री हुई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'ऐ जिंदगी', फिल्म देख दर्शकों ने कहा- वाह..