झालावाड़: जुआ खेलते दर्जन भर लोग गिरफ्तार, 1.14 लाख रुपये नकदी, 2 कारें, 20 मोबाइल भी जब्त
पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 1 लाख 14 हजार 440 रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 2 लग्जरी कार, 20 मोबाइल समेत जुआ उपकरण भी जब्त किए हैं.
Jhalawar: झालावाड़ की कोतवाली थाना पुलिस ने जुए-सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक मकान में इकट्ठा होकर ताश के पत्तों पर लाखों के दांव लगा रहे दर्जन भर जुआरियों को धर दबोचा.
पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 1 लाख 14 हजार 440 रुपये भी बरामद किए हैं, पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 2 लग्जरी कार, 20 मोबाइल समेत जुआ उपकरण भी जब्त किए हैं.
यह भी पढ़ें- कैमरे के सामने पति को सूझी खुराफात, पत्नी से अजीबोगरीब डिमांड रख करवा लिया यह काम, वीडियो वायरल
आज देर शाम झालावाड़ के कोतवाली पुलिस थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि शहर के कोटा रोड इलाके में गोपालपुरा गौशाला के पीछे एक खाली मकान मे इकट्ठा होकर कुछ जुआरी ताश के पत्तों पर लाखों रुपये के दाव लगा रहे हैं. इस पर पुलिस टीम ने योजना बनाकर मौके पर पहुंचकर सभी 12 जुआरियों को धर दबोचा.
पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 1 लाख 14 हजार 440 रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 2 लग्जरी कार, 20 मोबाइल समेत जुआ उपकरण भी जब्त किए हैं.
क्या कहना है पुलिस का
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार जुआरियों में अधिकांश लोग कोटा और बारां जिले के निवासी हैं, जो कि झालावाड़ में अपने साथियों के साथ जुआ पार्टी करने आए थे.
Reporter- Mahesh Parihar
झालावाड़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष
यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान
यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख
यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव