Jhalawar: 31वीं अंतर जिला रेंज स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता, 500 पुलिस जवान दिखाएंगे दमखम
Jhalawar: झालावाड़ शहर के श्री जी मेहमी पुलिस परेड ग्राउंड में आज 31 वां अंतर जिला रेंज स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ. प्रतियोगिता का शुभारंभ आईजी पुलिस कोटा रेंज प्रसन्न खमेसरा ने किया.
Jhalawar: झालावाड़ पुलिस विभाग की मेजबानी में आज श्री जी मेहमी पुलिस परेड ग्राउंड में 31 वां अंतर जिला रेंज स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी पुलिस कोटा रेंज प्रसन्न खमेसरा रहे. जिन्होंने उद्घाटन भाषण के बाद गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की.
इस दौरान झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर,बारां पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे प्रतिभागी पुलिस जवान भी शामिल रहे.
इस दौरान पुलिस जवानों ने मार्च पास्ट कर आईजी पुलिस खमेसरा को सलामी दी.कार्यक्रम में संबोधन के दौरान झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि इस बार झालावाड़ जिले को मेजबानी का अवसर मिला है, प्रतिभागी जवानों के लिए माकूल व्यवस्थाये की गई है.
उधर प्रतियोगिता को लेकर आईजी पुलिस कोटा रेंज प्रसन्न खमेसरा ने कहा कि 31वीं अंतर जिला (रेंज स्तरीय) पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 08 से 10 जुलाई तक झालावाड़ में किया जा रहा है,जिसका आज शुभारंभ किया गया है. प्रतियोगिता में कोटा रेंज पुलिस के कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बून्दी, बारां एवं झालावाड़ की टीमों के 489 पुरुष और महिला खिलाडी भाग ले रहे.
इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबाल, कबड्डी, हैण्डबॉल, तैराकी, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, हॉकी, बॉस्केटबॉल, कुश्ती एथलेटिक्स, मैराथन सहित विभिन्न गैम्स आयोजित किये जायेगें. प्रतियोगिता का संचालन जिला खेल विभाग,शिक्षा विभाग एवं जिला ओलम्पिक संघ के सहयोग से सम्पन्न कराया जा रहा.प्रतियोगिता का शुभारंभ कोटा ग्रामीण तथा झालावाड़ टीम के बीच फुटबॉल मैच के साथ हुआ.
ये भी पढ़ें- RAS इंटव्यू पर किरोड़ी लाल मीणा की प्रेसवार्ता, RPSC समेत कॉपी जांचने वालों पर खड़े किए सवाल?