थाने में गिरफ्तारी पर गुरूजी का हठ, सूरजगढ़ पुलिस ने किया एसीबीईओ को गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1401339

थाने में गिरफ्तारी पर गुरूजी का हठ, सूरजगढ़ पुलिस ने किया एसीबीईओ को गिरफ्तार

Jhunjhunu: सूरजगढ़ से बड़ी खबर मिल रही है जहां  जमीन के सौदे में धोखाधड़ी के मामले में सूरजगढ़ में कार्यरत एसीबीईओ, यानि कि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सज्जन सिंह कुल्हार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

ठगी के मामले में एसीबीईओ गिरफ्तार.

Jhunjhunu: सूरजगढ़ से बड़ी खबर मिल रही है जहां  जमीन के सौदे में धोखाधड़ी के मामले में सूरजगढ़ में कार्यरत एसीबीईओ, यानि कि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सज्जन सिंह कुल्हार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जी, हां इस मामले में सेही कलां निवासी विनोद सांगवान ने मामला दर्ज कराया था कि सज्जन सिंह कुल्हार ने अप्रैल माह में एसीबीईओ सूरजगढ़ सज्जन सिंह कुल्हार को 60 लाख रूपए में जमीन बेची थी.

इसमें से आधे पैसे सज्जन सिंह ने कैश दे दिए थे. वहीं शेष 30 लाख रूपए के लिए 10-10 लाख रूपए के तीन चेक दिए थे जिनको 31 जुलाई 2022 तक देना था. 30 लाख कैश होते ही विनोद सांगवान ने अपनी जमीन की रजिस्ट्री सज्जन सिंह कुल्हार के नाम करवा दी.

 सज्जन सिंह ने शेष 30 लाख रूपए में से नौ जुलाई को 10 लाख रूपए कैश लाकर विनोद सांगवान को दिए और एक 10 लाख रूपए का चेक विनोद सांगवान से ले गया. शेष 20 लाख रूपए के लिए 15 जुलाई की तारीख दी लेकिन आरोपी सज्जन सिंह कुल्हार ने 31 जुलाई तक बाकी के पैसे नहीं दिए.

जिस पर विनोद सांगवान ने 1 अगस्त 2022 को 10-10 लाख रूपए के दो चेक बैंक में क्लियरेंस के लिए लगा दिए. जिस पर बैंक ने बताया कि आरोपी सज्जन सिंह द्वारा इन दोनों चेक का भुगतान रूकवा दिया गया है. जिसके बाद विनोद सांगवान ने लगातार सज्जन सिंह से शेष पैसों की उगाही की तो सज्जन सिंह ने शेष पैसे देने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें- बड़ौदा ग्रामीण बैंक प्रबंधक के गले पर चाकू रख 2 लाख मांगे, सफाईकर्मी चिल्लाई तो भागा

 पुलिस ने मामले की जांच के बाद आज एसीबीईओ सज्जन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार कर सज्जन सिंह को जब हवालात में बंद कर रही थी तो पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सज्जन सिंह बार-बार पुलिसकर्मियों को झटका देकर खुद को छुड़वाता हुआ दिखाई दिया और हवालात में जाने से मना करने लगा लेकिन पुलिसकर्मियों ने समझाइश कर एसीबीईओ को हवालात में बंद किया. जिसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Reporter- Sandeep Kedia

Trending news