खेतड़ी में बढ़ रहा लंपी स्किन डिजीज का खतरा, मैदान में उतरे पशुपालन विभाग के कर्मचारी
खेतड़ी कस्बे के वार्ड नंबर 11 में वायरस से ग्रसित एक गाय की सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा सहायक मनोज कुमार गुप्ता और महेंद्र सैनी पहुंचे. कस्बेवासियों की मदद से गाय को पोटेशियम परमैग्नेट दवा से नहलाया गया. वहीं, गाय को एंटी एलर्जिंक और एंटीबायोटिक दवा का टीका भी लगाया गया.
Khetri: लंपी वायरस का खतरा दिन प्रतिदिन अब बढ़ता जा रहा है. पशुओं में यह वायरस तेजी से फैल रहा है. इसी को लेकर झुंझुनूं के खेतड़ी में पशुपालन विभाग की टीम मैदान में उतर गई है और रोग से ग्रसित गायों और पशुओं को उचित दवा दे रहे हैं.
खेतड़ी कस्बे के वार्ड नंबर 11 में वायरस से ग्रसित एक गाय की सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा सहायक मनोज कुमार गुप्ता और महेंद्र सैनी पहुंचे. कस्बेवासियों की मदद से गाय को पोटेशियम परमैग्नेट दवा से नहलाया गया. वहीं, गाय को एंटी एलर्जिंक और एंटीबायोटिक दवा का टीका भी लगाया गया.
यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र
पशु चिकित्सा सहायक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि पशुओं में लंपी वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इसको लेकर कस्बे में एक वायरस से ग्रसित गाय की सूचना मिली, जिस पर लाल दवा का छिड़काव किया गया है. साथ ही उसको एंटीबायोटिक और एंटी एलर्जी टीका भी लगाया गया है. जैसे ही दवा की उपलब्धता बढ़ेगी तो क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर गाए हुए पशुओं को दवा दी जाएगी. वहीं वायरस के खतरे को देखते हुए नगर पालिका ने भी कस्बे की गौशालाओं में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करना शुरू कर दिया है.
पालिका अध्यक्ष गीता लीलाधर सैनी ने बताया कि लंबी वायरस को देखते हुए गौशाला में रहने वाली गायों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया जा रहा है. साथ ही अब कस्बे में फागिंग भी करवाई जाएगी.
Reporter- Sandeep Kedia
झुंझुनूं की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- घर में हमेशा बना रहेगा धन का भंडार, इस तरह करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
यह भी पढे़ं- राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक