झुंझुनूं: जालौर में दलित छात्र की हत्या के मामले में झुंझुनूं मोरारका कॉलेज के छात्र नेता मनीष गर्वा ने फलाहारी अनशन शुरू किया है. जी, हां छात्रनेता मनीष गर्वा दो दिनों से अनशन पर बैठा है. उसने अन्न त्याग दिया है. केवल फलों का सेवन कर रहा है. मनीष गर्वा के इस आंदोलन को मरू प्रदेश निर्माण मोर्चा के जयंत मूंड, अलीपुर सरपंच प्रतिनिधि अजीत भांबू समेत अन्य कई संगठनों ने समर्थन दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनीष गर्वा ने बताया कि जालौर में जिस तरह की घटना हुई है, उससे लगता है कि आजादी के 75 साल पूरे होने के बाद आज भी छुआछूत जैसी बुराई जिंदा है. जिसे खत्म करने और कड़े कानून बनाने की मांग को लेकर वह अनशन पर बैठा है. जब तक मृतक छात्र और उसके परिवार को न्याय नहीं मिलेगा. वह धरने पर बैठा रहेगा.


Reporter-Sandeep Kedia


अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


ढांढस बांधने मृतक दलित छात्र के घर पहुंचे डोटासरा-ममता भूपेश, हर संभव मदद का दिया आश्वासन