झुंझुनूं दौरे पर गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- राज्य सरकार ईआरसीपी पर कर रही राजनीति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1314710

झुंझुनूं दौरे पर गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- राज्य सरकार ईआरसीपी पर कर रही राजनीति

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को एक दिन के झुंझुनूं दौरे पर चिड़ावा पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान  मंत्री ने ईआरसीपी को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है. 

 झुंझुनूं दौरे पर गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- राज्य सरकार ईआरसीपी पर कर रही राजनीति

Jhunjhunu: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को एक दिन के झुंझुनूं दौरे पर चिड़ावा पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान  मंत्री ने ईआरसीपी को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ईआरसीपी पर राजनीति कर रही है. लेकिन राज्य सरकार यह नहीं बता रही कि शेखावाटी के तीन जिलों को जो यमुना का पानी मिलना है। उसकी डीपीआर की कमियों को दूर करके अब तक वापिस केंद्र सरकार को क्यों नहीं भिजवाया गया.

 इस मौके पर शेखावत ने कहा कि जल जीवन मिशन में तीन साल में राजस्थान ने महज 14 प्रतिशत की प्रगति की है. जबकि देश के अन्य राज्यों ने 100 प्रतिशत तक टारगेट अचीव कर 10 करोड़ घरों को पानी पहुंचाने का काम किया है. सभी संसाधन देने के बावजूद राज्य सरकार केवल और केवल इसलिए हर घर पानी पहुंचाने के अभियान में काम नहीं कर रही क्योंकि वे राजनैतिक दुर्भावना से ग्रस्त है. उनका मानना है कि हर घर पानी पहुंच जाएगा तो मोदी जी का प्रचार होगा. उन्हें फायदा मिलेगा. इसलिए राजस्थान की माताओं के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है.
Reporter: Sandep Kedia

Trending news