Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं में शहरी क्षेत्र के मनरेगा कर्मियों ने कम मजदूरी मिलने से नाराज होकर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए तय मजदूरी दिलवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. मनरेगा कर्मियों ने नगर परिषद से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक विरोध मार्च निकाला. कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मनरेगा कर्मियों ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन 259 रूपये से कम मजदूरी दी जा रही है, जो न्याय संगत नहीं है. उन्होंने जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को सरकार द्वारा तय दैनिक मजदूरी दिलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैट दीपा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मनरेगा कर्मियों को सरकार द्वारा दैनिक मजदूरी नहीं मिल पा रही है, जिसको लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन उनके द्वारा सुनवाई नहीं करने पर आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वाजिब मजदूरी दिलाने की मांग की गई है.


यह भी पढ़ें - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दिखी 'पीली ओढ़नी वाली महिला', इंटरनेट पर वायरल


बता दें कि मनरेगा कर्मियों ने कम मजदूरी मिलने से नाराज होकर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए तय मजदूरी दिलवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. मनरेगा कर्मियों ने नगर परिषद से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक विरोध मार्च निकाला है.


Reporter: Sandeep Kedia


खबरें और भी हैं...


Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने भरी सभा में राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को दी ये नसीहत


Bizzare News : एक रात की ही क्यों होती किन्नर की शादी ?


लव ट्रायंगल में ‘लेडी डॉन' रेखा मीना ने करवाया दोस्त का मर्डर! देखें तस्वीरें