Jhunjhunu news: सवालों के घेरे में BDK अस्पताल! पोस्टमार्टम के बाद आखिर कैसे जिंदा हुआ रोहिताश ? 3 डॉक्टर निलंबित
Jhunjhunu news: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक व्यक्ति की मौत का मामला कल रात से ही सुर्खियों में बना हुआ है. बताया जा रहा है कि जब व्यक्ति को अंतिम संस्कार के दौरान चिता पर लिटाया गया, तो अचानक से जीवित हो गया, लेकिन हैरान करने वाली बात है यह कि पोस्टमार्टम होने के बाद ये कैसे संभव है...
Rajasthan News: झुंझुनू जिले में रोहिताश नाम के एक व्यक्ति से जुड़ा अजीब मामला सामने आया है. दरअसल, झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में जीवित व्यक्ति को मृत बताने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. झुंझुनूं के बगड़ कस्बे में मां सेवा संस्थान से गुरुवार सुबह रोहिताश नाम के एक व्यक्ति को इमरजेंसी हालत में बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि रोहिताश दिव्यांग था, इलाज के दौरान चिकित्सकों ने रोहिताश को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में डेड बॉडी को रखवा दिया. इस दौरान डेड बॉडी को लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक डीप फ्रीजर में रखा गया, अंतिम संस्कार के दौरान जब चिता पर अग्नि देने का समय आया तो शव वक्त हरकत करने लगा. इसके बाद वहां मौजूद लोग आनन-फानन में रोहिताश को बीडीके अस्पताल मे लाया गया, जिसके बाद रोहिताश को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मृत अवस्था में पहुंचा अस्पताल
एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी का कहना है कि सुबह लगभग 4 के बाद रोहिताश नाम के व्यक्ति को अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था और जब चिकित्सकों ने उसकी जांच की तो उसका हार्ट काम नहीं कर रहा था और ईसीजी स्ट्रेट लाइन आई यानी चिकित्सकों का कहना है कि रोहिताश मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचा था फिलहाल रोहिताश की डेड बॉडी को मोर्चरी में रखा गया है और पूरी रिपोर्ट आने के बाद उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा, बताया यह भी जा रहा है कि इससे पहले भी रोहिताश का पोस्टमार्टम किया गया था, हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि कई बार मृत व्यक्ति के शरीर में हलचल दिखाई देती है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद शरीर में किसी भी तरह की हलचल दिखाई नहीं देती.
3 डॉक्टर निलंबित
इस घटना के सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग ने बीडीके अस्पताल के तीन चिकित्सकों को निलंबित कर दिया. मामले में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार पंचार, मेडिसिन विभाग में चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश कुमार जाखड़ और चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवनीत मील को निलंबित किया गया. निलंबन के बाद डॉ. पंचार का मुख्यालय सीएमएचओ जैसलमेर, डॉ. जाखड़ का सीएमएचओ बाड़मेर और डॉ. मील का मुख्यालय सीएमएचओ जालौर रहेगा.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में सर्द हवाओं से छूटी कंपकपी, 10℃ से भी नीचे गिरा इन शहरों का पारा
रिपोर्टर- सचिन शर्मा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!