Jhunjhunu News: हृदय गति रुकने से पुलिस जवान महावीर प्रसाद का हुआ निधन, पूरी सम्मान के हुआ अंतिम संस्कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2420443

Jhunjhunu News: हृदय गति रुकने से पुलिस जवान महावीर प्रसाद का हुआ निधन, पूरी सम्मान के हुआ अंतिम संस्कार

Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले की टीटनवाड पंचायत के महला की ढाणी निवासी पुलिस के जवान महावीर प्रसाद का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. पैतृक गांव महला की ढाणी टीटनवाड में पुलिस सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई. 

Jhunjhunu News

Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले की टीटनवाड पंचायत के महला की ढाणी निवासी पुलिस के जवान महावीर प्रसाद का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. पैतृक गांव महला की ढाणी टीटनवाड में पुलिस सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई. इस दौरान बड़े बेटे योगेश कुमार ने मुखाग्नि दी. इससे पहले ग्रामीणों व युवाओं ने महावीर प्रसाद के सम्मान में गुढ़ागौड़जी से उनके घर तक तिरंगा रैली निकाली. 

कांस्टेबल पद पर कार्यरत थे महावीर प्रसाद
इस दौरान महावीर प्रसाद अमर रहे के नारे गूंजते रहे. पूर्व सरपंच ओमप्रकाश महला ने बताया कि महावीर प्रसाद नीमकाथाना जिले के गुहाला पुलिस चौकी में कांस्टेबल पद पर कार्यरत थे. वे 31 मार्च 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले थे. शुक्रवार सुबह ही महावीर प्रसाद कार्यालय के काम से सीकर गए थे. वहां तबीयत बिगड़ने पर वे गिर गए. 

अस्पताल में कराया गया भर्ती 
उन्हें सीकर के कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया है. उनके पार्थिव देह को गुढ़ागौड़जी और फिर सुबह सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव महला की ढाणी लाया गया. यहां दोपहर में पुलिस सम्मान से उनकी अंत्येष्टि की गई. 

गार्ड ऑफ ऑनर से हुए सम्मानित 
नीमकाथाना पुलिस लाइन से आई पुलिस की टुकड़ी ने हैड कांस्टेबल प्रहलाद राम के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया. महावीर प्रसाद के पार्थिव शरीर पर उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, नीमकाथाना सदर सीआई विजय सिंह झाझड़िया, गुढ़ागौड़जी सीआई राम मनोहर सिंह, सरपंच सहीराम ढाका, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश समेत अन्य ने हिस्सा लेते हुए पुष्पांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ेंः Dungarpur News: जैन समाज के 'दशलक्षण पर्युषण पर्व' का हुआ आगाज, जिनालयो में उमड़ी...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news