Jhunjhunu news: अवैध गांजे की तस्करी पड़ी भारी, मध्य प्रदेश से ला रहे थे दर्जनों किलो गांजा, जानिए मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1694614

Jhunjhunu news: अवैध गांजे की तस्करी पड़ी भारी, मध्य प्रदेश से ला रहे थे दर्जनों किलो गांजा, जानिए मामला

Jhunjhunu news: खेतड़ी पुलिस ने अवैध गांजा किया जब्त, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, जिला स्पेशल टीम पिछले कई दिनों से इनके पीछे लगी हुई थी. 

 

 Jhunjhunu news: अवैध गांजे की तस्करी पड़ी भारी, मध्य प्रदेश से ला रहे थे दर्जनों किलो गांजा, जानिए मामला

Jhunjhunu news: झुंझुनूं की खेतड़ी पुलिस व जिला स्पेशल की टीम ने अवैध गांजे पर कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर 26 किलो गांजा बरामद किया है. आरोपी युवक लोक परिवहन बस में गांजा लेकर आ रहे थे. खेतड़ी थानाधिकारी बनवारीलाल यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम के एएसआई कल्याण सिंह को सूचना मिली कि नीमकाथाना से खेतड़ी आ रही लोक परिवहन बस में तीन युवक अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहे हैं. सूचना पर पुलिस व जिला स्पेशल टीम की ओर से बबाई में विशेष नाकाबंदी की गई. इस दौरान नीमकाथाना की ओर से आ रही लोक परिवहन बस को रुकवा कर तलाशी ली तो तीन युवक संदिग्ध पाए गए. पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए. जिस पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास मिले बैग में अवैध रूप से गांजा पाया गया.

 पुलिस ने गांजे के बारे में युवकों से पूछताछ की तो वह सकपका गए. जिस पर पुलिस ने अवैध रूप से गांजा परिवहन करने के मामले में सीताराम, राजेंद्र व नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 26 किलो 400 ग्राम गांजा भी बरामद किया है. थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से प्रथम पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मध्य प्रदेश से गांजा लेकर आए थे, और खेतड़ी क्षेत्र में सप्लाई करने वाले थे. जिला स्पेशल टीम पिछले कई दिनों से इनके पीछे लगी हुई थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा तस्करी के मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

Trending news