Jhunjhunu News: खेतड़ी से बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया का बयान, बोले- जिला बनवाकर ही दम लेंगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1973784

Jhunjhunu News: खेतड़ी से बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया का बयान, बोले- जिला बनवाकर ही दम लेंगे

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं के खेतड़ी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया ने आज एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि खेतड़ी को जिला बनवाकर ही दम लेंगे. 

Jhunjhunu News: खेतड़ी से बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया का बयान, बोले- जिला बनवाकर ही दम लेंगे

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं के खेतड़ी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया ने आज एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि खेतड़ी को जिला बनवाकर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें विधानसभा में जाने का मौका मिला तो खेतड़ी जिला बनकर रहेगा.

उन्होंने अब तक खेतड़ी के जिला ना बनने पर नेताओं का दोषी ठहराया और कहा कि यदि सत्ता में बैठे नेता जिला बनाने के लिए कोशिश करते तो हर हाल में अभी खेतड़ी जिला होता.. घुमरिया ने यह बात आज ग्रामीण और शहरी इलाकों में किए गए जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ बैठकों में कही.

नालपुर पहुंचे घुमरिया का ग्रामीणों ने घोड़ी पर बैठाकर स्वागत किया. देर रात सर्द मौसम होने के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाओं ने छत्तों पर बैठकर ना केवल फूलों की बारिश कर घुमरिया का स्वागत किया, बल्कि उन्हें सुना भी.

ये भी पढ़ें- EX CM Hiralal Devpura : राजस्‍थान का 15 दिन वाला मुख्यमंत्री, कुर्सी तक पहुंचने और इस्तीफा देने की कहानी है दिलचस्प

घुमरिया ने कहा कि पीने के पानी की समस्या हो या फिर अपराध मुक्त खेतड़ी बनाने का सपना, सभी काम पूरे होंगे. तीन दिसंबर को परिणाम आने के साथ ही वे अपने वादों को पूरा करने के लिए बिना समय गंवाए निकलेंगे.

आपको बता दें कि आज घुमरिया ने नालपुर के अलावा कॉपर, चिरानी, दलोता, रवां, डोसी तथा बेसरड़ा मालियों की ढाणी आदि गांवों के अलावा खेतड़ी कस्बे के वार्ड नंबर 13, मुख्य बाजार आदि जगहों पर नुक्कड़ बैठकों को संबोधित किया और अपने पक्ष में मतदान की अपील की..

Trending news