Jhunjhunu News: रोडवेज बस लेकर पहुंचा चोर, गल्ले से पार किए 40 हजार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2242512

Jhunjhunu News: रोडवेज बस लेकर पहुंचा चोर, गल्ले से पार किए 40 हजार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले के मंडावा में एक चोर चोरी करने के लिए सीधा रोडवेज बस लेकर पहुंच गया और 40 हजार पार कर लिया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. अब पुलिस चोर की तलाश कर रही है. 

Jhunjhunu News Zee Rajasthan

Jhunjhunu News: चोर चोरी के लिए या तो बाइक लेकर आते है या फिर गाड़ी. कुछ लोग गाड़ी की आवाज से जाग न जाए, इसलिए चोर पैदल ही चलते आते है, लेकिन झुंझुनूं के मंडावा में एक चोर रोडवेज बस लेकर पहुंच गया. जी, हां झुंझुनूं के मंडावा के फतेहपुर रोड पर स्थित चौधरी चंद्रभान फिलिंग स्टेशन पर एक चोर रोडवेज बस लेकर पहुंचा. गल्ले से 40 हजार रुपए पार किए और रोडवेज लेकर वापस चला गया. जब सुबह सेल्समैनों ने गल्ला संभाला तो होश उड़ गए. इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज देखा, तो पता चला कि उनके यहां पर चोरी हो गई है. 

सीसीटीवी कैमरों में सारी वारदात कैद 
इस मामले में फिलिंग स्टेशन के मुनीम बाबूलाल ने बताया कि रात को करीब ढाई बजे अज्ञात चोर रोडवेज बस लेकर उनके पेट्रोल पंप पर आया. उस वक्त पंप पर तीन सेल्समैन थे. तीनों को नींद आ रही थी. इसी नींद का फायदा चोर ने उठाया. उसने रोडवेज बस को मेन सड़क पर खड़ा किया और सीधा आकर गल्ले में रखे रुपए पार किए और वापिस रोडवेज लेकर चला गया. सीसीटीवी कैमरों में सारी वारदात कैद हो गई, जिसमें चोर फतेहपुर की तरफ से रोडवेज बस लेकर आया था और वापस मोड़कर फतेहपुर की ओर चला गया. 

वारदात से करीब एक घंटे पहले भी पेट्रोल पंप पर आया था चोर 
मुनीम बाबूलाल ने बताया यह चोर पैरों से दिव्यांग है जो वारदात से करीब एक घंटे पहले भी उनके पेट्रोल पंप पर एक ट्रोला लेकर आया और सेल्समैन से कहा कि किसी ने उसके नाम से कागज छोड़े है, वो दे दो. लेकिन सेल्समैन ने मना कर दिया, तो वह वापस चला गया. ऐसे ही कागज उसने मंडावा से करीब सात किलोमीटर दूर फतेहपुर क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप से भी मांगे, लेकिन वहां पर भी पंप मालिक ने कोई कागज होने से मना कर दिया. इसके करीब एक से सवा घंटे बाद चोर ट्रोला छोड़कर रोडवेज बस लेकर आया और मंडावा में चोरी की वारदात करके चला गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस सबसे पहले रोडवेज बस को भी पहचानने में लगी है, ताकि कड़ी से कड़ी मिलाकर आरोपी तक पहुंचा जा सके. लेकिन ऐसा पहली बार ही सामने आया है कि कोई चोर रोडवेज बस लेकर ही चोरी करने पहुंच गया. 

ये भी पढ़ें- झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन का शिकंजा, पुनावाडा में फर्जी अस्पताल को किया सीज

Trending news