Jhunjhunu News: झुंझुनूं में महिला किसान अब होंगी कृषि नवाचारों से रूबरू, मिलेगा राहत
Jhunjhunu: आज जिले की 25 महिला किसानों का दल जिला पर्यावरण सुधार समिति के तत्वाधान में कृषि नवाचारों की जानकारी के लिए झुंझुनूं से दिल्ली की पूसा इंस्टिट्यूट के भ्रमण के लिए रवाना हुईंं.
Jhunjhunu: जिले की महिला किसान कृषि क्षेत्र में हुए नवाचारों से रूबरू होंगी. आज जिले की 25 महिला किसानों का दल जिला पर्यावरण सुधार समिति के तत्वाधान में कृषि नवाचारों की जानकारी के लिए झुंझुनूं से दिल्ली की पूसा इंस्टिट्यूट के भ्रमण के लिए रवाना हुआ. महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला ने महिला किसानों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
साथ ही जिला पर्यावरण सुधार समिति के राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से झुंझुनूं जिले की 25 महिला किसानों का दल दिल्ली की पूसा इंस्टिट्यूट में भ्रमण के लिए जा रहा है. आपको बता दें कि वहां के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि क्षेत्र में खोजी गई नई तकनीक से जिले की महिला किसान रूबरू होंगी. यह दल 4 दिन दिल्ली की पूसा इंस्टीट्यूट में भ्रमण करेगा.
Reporter: Sandeep Kedia
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः