राकेश झाझड़िया हत्याकांड मामला: झुंझुनूं के बागड़ से रैकी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, अबतक 17 आरोपी गिरफ्तार
Rakesh Jhajhadia murder case in Jhunjhunu: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने रैकी करने वाले आरोपी को बागड़ से गिरफ्तार किया है. अबतक इस मामले में 17 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
Trending Photos

Rakesh Jhajhadia murder case in Jhunjhunu: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड मामले में बगड़ पुलिस ने रैकी करने के आरोपी विक्रम लोटासरा को गिरफ्तार किया है, थानाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया.
पुलिस टीमों ने आरोपी विक्रम लोटासरा की तलाश में महेन्द्रगढ़, नारनौल, बीकानेर, चूरू में सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी. बगड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की राकेश हत्याकांड में रैकी करने का आरोपी विक्रम लोटासरा महेन्द्रगढ़ में रह रहा है, सूचना पर बगड़ पुलिस टीम महेन्द्रगढ़ में तलाश करने गई.
मगर आरोपी को पुलिस टीम की भनक लगने पर महेन्द्रगढ़ से अपना ठिकाना बदलकर झुंझुनूं आया गया. आरोपी के ठिकाना बदलने की सूचना पर पुलिस टीम झुंझुनूं पहुंचीं. हाउसिंग बोर्ड झुझुनूं से आरोपी विक्रम लोटासरा को गिरफ्तार किया. बगड़ पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही हैं, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड मामले में पुलिस ने अबतक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं.
Reporter- Sandeep Kedia
ये भी पढ़ें- श्रीकरणपुर बॉर्डर एरिया में दिखा संदिग्ध, BSF ने ललकारा, जवाब नहीं मिला तो मारी गोली
More Stories