झुंझुनूं में BSF की ओर से सीमा प्रहरी मैराथन, डूमोली खुर्द के 51 साल के रामनिवास ने लिया हिस्सा
Advertisement

झुंझुनूं में BSF की ओर से सीमा प्रहरी मैराथन, डूमोली खुर्द के 51 साल के रामनिवास ने लिया हिस्सा

सभी प्रतिभागियों को हिंदी फ़िल्म जगत की शान नाना पाटेकर ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ के लिए रवाना किया. धावकों को बाघा बॉर्डर (भारत-पाक सीमा) परेड में सम्मिलित कर बीएसएफ ने प्रोत्साहन दिया.

झुंझुनूं में BSF की ओर से सीमा प्रहरी मैराथन, डूमोली खुर्द के 51 साल के रामनिवास ने लिया हिस्सा

Jhunjhunu: सीमा सुरक्षा बल द्वारा 'सीमा प्रहरी मैराथन' 2022 का आयोजन किया गया. 42.2 किमी फुल मैराथन में डूमोली खुर्द के 51 वर्षीय रामनिवास दौराता ने भाग लिया. 

यह भी पढे़ं- आधी रात में घर में आए बदमाश, घर की बिजली सप्लाई बंद कर महिला के साथ किया यह काम

 

उन्होंने 4 घंटे 1 मिनट 36 सेकेंड में इसे पूर्ण कर छठा स्थान प्राप्त किया. मैराथन दौड़ पूर्ण करने पश्चात उन्हें बीएसएफ के द्वारा मैडल और मैराथन किट देकर सम्मानित किया गया. मैराथन का आयोजन अमृतसर पंजाब के गोल्डन गेट से लेकर अटारी बॉर्डर तक हुआ. 

सभी प्रतिभागियों को हिंदी फ़िल्म जगत की शान नाना पाटेकर ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ के लिए रवाना किया. धावकों को बाघा बॉर्डर (भारत-पाक सीमा) परेड में सम्मिलित कर बीएसएफ ने प्रोत्साहन दिया. इस मैराथन में हिस्सा लेने के बाद गांव पधारने पर 51 वर्ष की उम्र में भी युवाओं का हौंसला बने हुए रामनिवास दौराता का ग्रामवासियों और एसकेएस स्कूल स्टाफ ने माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया. 

ये लोग हुए शामिल
इस अवसर पर हवलदार हरिभान छावड़ी, जयराम दौराता, अशोक कुमार वैष्णव, भागीरथमल दौराता, हवलदार विश्वंभरदयाल, हवलदार सुरेंद्रसिंह दौराता, बनवारीलाल नंबरदार, पूर्णमल गराटी, सुरेन्द्र गुर्जर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे. आपको बता दें कि रामनिवास दौराता डूमोली खुर्द गांव में स्कूल का संचालन करते हैं और स्पोर्ट्स गतिविधियों में आगे रहते हैं.

Reporter- Sandeep Kedia

 

Trending news