Rajasthan Weather News: प्रदेश का मौसम फिलहाल साफ नजर आ रहा है, लेकिन 31 अक्टूबर की रात को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में नए नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर पूरे राजस्थान में दिखाई देगा.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम फिलहाल साफ नजर आ रहा है. अभी सर्दी का इतना असर दिखाई नहीं दिया है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, 3 नवंबर तक मौसम का ऐसा ही रहेगा. वहीं, इसके बाद से मौसम करवट बदलेगा और सर्दी बढ़ने लगेगी.
इसी के चलते 31 अक्टूबर की रात को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में नए नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर प्रदेश में दिखाई देगा. वहीं, हवा में नमी के वजह से ओस और कोहरे में बढ़ोतरी होने लगेगी. अगर बात बीती रात की करें तो प्रदेश के कई जिलों में तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है.
जानकारी के अनुसार, जैसलमेर और बाड़मेर जिले को छोड़कर बीती रात को बाकी सभी जिलों का तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. वहीं, सबसे कम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस सीकर जिले का रहा.
बीती रात में भीलवाड़ा के तापमान में 1.1 डिग्री, अजमेर 0.7 डिग्री, अलवर 1.8 डिग्री, सीकर 3.7 डिग्री, वनस्थली 1.6 डिग्री, चूरू 1.6 डिग्री, कोटा 4.0 डिग्री कम सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी के साथ दिन के समय में कोटा के 0.3 डिग्री, अलवर के 2.6 डिग्री, जयपुर के 0.5 डिग्री, डबोक में 1.4 डिग्री, चित्तौडगढ़ के 5.2 डिग्री, जोधपुर के 0.3 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड हुई.
राजस्थान के जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
जयपुर 31.8..........17.4
सीकर 32.6..............11.0
पिलानी 35.0...........15.1
अंता 33.5.................. 13.6
डूंगरपुर 33.0................. 16.9
अजमेर 33.7.....17.1
जैसलमेर 35.5..............20.5
जोधपुर 34.6...............19.7
भीलवाड़ा ...........14.1
वनस्थली 33.6......14.6
अलवर 30.1........14.5
कोटा 33.0..................15.9
चित्तौडगढ़़ 27.8........... 14.2
डबोक 31.0................14.6
बाड़मेर 36.0..............21.8
बूंदी 32.1................ 17.9
संगरिया 34.4.................... 14.0
फलौदी 35.6..............20.0
बीकानेर 36.0................... 18.1
सिरोही 34.7.................. 18.5
चूरू 34.4.............. 12.9
श्रीगंगानगर 34.9................. 16.6
धौलपुर 32.9................15.7
टोंक 33.4............... 18.5
करौली 32.8.............. 13.9
जालौर 36.4.............. 16.8