Bamer: प्रदेश व्यापी आह्वान पर सरपंचों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अभियान का किया आगाज, जाने क्या है मांग ?
Advertisement

Bamer: प्रदेश व्यापी आह्वान पर सरपंचों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अभियान का किया आगाज, जाने क्या है मांग ?

पुरानी पेंशन बहाली को संघर्षरत न्यू पेंशन स्कीम एम्पलॉइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश व्यापी आह्वान पर सरपंचों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अभियान का आगाज किया है. 

 सरपंच एक समूह में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए

Bamer:पुरानी पेंशन बहाली को संघर्षरत न्यू पेंशन स्कीम एम्पलॉइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश व्यापी आह्वान पर सरपंचों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अभियान का आगाज किया है. एनपीएसईएफआर चौहटन संयोजक पृथ्वीराज जाखड़ के नेतृत्व में ढोक सरपंच भंवरीदेवी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों ने 26 जनवरी को आयोजित ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर एनपीएसईएफआर का ज्ञापन राजस्थान सरकार को भेजने की मांग की. सरपंच भंवरीदेवी ने पेंशन को कर्मचारियों का मूल अधिकार बताते हुए एनपीएसईएफआर संगठन और पुरानी पेंशन की मांग को समर्थन दिया. 

यह भी पढ़ेंः Barmer: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर कार्यक्रम, जाने क्या रहा खास ?
इस अवसर पर हेमलता गोयल, उम्मेदराज सोनी, मुकेश कुमार, पारसराम, ओमी विश्नोई, शिवनारायण रामावत, अंजू चौधरी, प्रवीणसिंह, बाबूसिंह सोढ़ा, राकेश गजराज, जीयों चौधरी, लालसिंह, रामवीर शर्मा सहित बड़ी संख्या में ढोक ग्राम पंचायत के विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे. एनपीएसईएफआर चौहटन संयोजक पृथ्वीराज जाखड़ एवं कर्मचारी नेता लाभूराम बेनीवाल ने चौहटन पंचायत समिति के शिक्षकों से अभियान में सक्रियता से भाग लेकर समस्त चौहटन क्षेत्र की ग्राम पंचायतों से सरपंचों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन अभियान की पालना सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

Report: Bhupesh Acharya

Trending news