बाड़मेर (Barmer) में सीमा सुरक्षा 83वीं बटालियन में कार्यरत अधिकारियों और जवानों की कलाई पर इन बहनों ने राखी बांध कर यह अहसास करवाया कि वो घर से दूर नहीं हैं.
Trending Photos
Barmer: देश की सीमाओं की रखवाली कर रहे जांबाज जवानों की रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के त्योहार पर की कलाई सूनी न रह जाए, इस उदेश्य को लेकर बाड़मेर लॉयन्स क्लब (Barmer Lions Club) की महिलाएं जवानों की बहन बनकर पहुंची और जवानों की कलाई पर राखी बांधी.
बाड़मेर (Barmer) में सीमा सुरक्षा 83वीं बटालियन में कार्यरत अधिकारियों और जवानों की कलाई पर इन बहनों ने राखी बांध कर यह अहसास करवाया कि वो घर से दूर नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर Rajasthan Roadways में महिलाओं को फ्री यात्रा, बस स्टैंड्स पर उमड़ी भीड़
भाई बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन पर लोग अपनों के करीब हैं, वहीं, भारत पाकिस्तान सरहद पर बसे बाड़मेर में बेटियों ने उन कलाइयों पर राखी बांधी, जिनके हाथो में देश की सुरक्षा का जिम्मा है. सरहद पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को आयोजन में अपनेपन के साथ घर का अहसास होता नजर आया. भाई-बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर भारत पाकिस्तान सरहद पर बसे बाड़मेर में बेटियों ने उन कलाइयों पर राखी बांधी, जिनके हाथो में है मुल्क की हिफाजत का जिम्मा.
लगे भारत माता की जय के नारे
आज पूरे देश में रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. सरहदी बाड़मेर में बेटियों ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधे. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 83 बटालियन में लायन्स क्लब की तरफ से आयोजित इस आयोजन में इन बेटियों ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ मिलकर रक्षाबंधन के त्योहार को मनाया. अपने परिवार से हजारों किलोमीटर दूर अपनाइयत वाले माहौल के बीच बेटियों ने जब जवानों की आरती उतार कर कलाई पर राखियां बांधी तब चारों तरफ़ भारत माता की जय के नारे लगे. वहीं, वन्दे मातरम् के नारों से आसमान गुंजायमान हो गया.
राखी से सजाई जवानों की कलाई
रक्षाबंधन के इस त्योहार पर बहनें जब जवानो को राखी बांधने पहुंची तो जवानों को भी लगा कि यहां पर हम अकेले नहीं हैं और बहनों की इस राखी को जवानों ने अपनी कलाई पर सजते देखा तो सीना और भी चौड़ा हो गया. देश के अलग अलग राज्यों से आने ये जवान जब रक्षाबंधन के त्योहार पर घर नहीं जा पाते हैं और उनकी कलाई सूनी रह जाती है लेकिन बाड़मेर की बहनों ने इस कमी को महसूस नहीं होने दिया.
देश की सुरक्षा में सरहद पर तैनात जवानों के साथ राखी के आयोजन से इन जवानों को घर से दूरी का माहौल दूर होता नजर आया, वहीं, युवाओं के लिए आयोजन देशभक्ति की भावना की बढ़ाने वाला रहा.
Reporter- Bhupesh Acharya