बिलाड़ा सहित आस-पास गांवों में लगातार हो रही बाइक चोरियां, पुलिस को सौंपा गया ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1204480

बिलाड़ा सहित आस-पास गांवों में लगातार हो रही बाइक चोरियां, पुलिस को सौंपा गया ज्ञापन

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि जिले में वाहन चोर गिरोह द्वारा दुपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं के मद्देनज़र उक्त घटनाओं के अपराधियों को दस्तयाब कर गैंग का पर्दाफाश के निर्देश दिये थे, जिसके तहत आज पुलिस थाना बिलाड़ा ने मोटर साइकिल गैंग का पर्दाफाश करते हुए 02 मुलजिमानों को गिरफ्तार किया. उनसे 06 मोटरसाइकिल चोरी का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की.

बिलाड़ा सहित आस-पास गांवों में लगातार हो रही बाइक चोरियां, पुलिस को सौंपा गया ज्ञापन

Bilara: जोधपुर जिले के बिलाड़ा उपखंड सहित आसपास गांवों में लगातार बाइक चोरी हो रही थी. चोरियों को लेकर अनेक बार पुलिस प्रशासन को ज्ञापन भी दिए. बाइक चोर बिलाड़ा सहित आसपास गांवों से बाइक चोरी कर पाली, अजमेर और नागौर जिले में चले जाते हैं और वहां पर गाड़ियों को बेच देते हैं. बाइक चोर इतनी सफाई से काम का अंजाम देते हैं, किसी को पता भी नहीं चलता है.

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि जिले में वाहन चोर गिरोह द्वारा दुपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं के मद्देनज़र उक्त घटनाओं के अपराधियों को दस्तयाब कर गैंग का पर्दाफाश के निर्देश दिये थे, जिसके तहत आज पुलिस थाना बिलाड़ा ने मोटर साइकिल गैंग का पर्दाफाश करते हुए 02 मुलजिमानों को गिरफ्तार किया. उनसे 06 मोटरसाइकिल चोरी का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की.

जिला पुलिस अधीक्षक ने दी यह जानकारी
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में वाहन चोरी के विभिन्न गिरोहों के बारें में पता लगाकर उनसे मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक सुनील के. पंवार, वृताधिकारी बिलाड़ा भूपेन्द्रसिंह शेखावत के निर्देशन में पुलिस थाना बिलाड़ा में थानाधिकारी बिलाड़ा बाबूलाल राणा नि. पु. के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. गठित टीम द्वारा चोरी हुई मोटरसाइकिल स्थलों के सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर सूचना और तकनीकी डाटा एकत्रित किया. 

टीम ने इन सभी के आधार पर आसूचना एकत्रित कर इन मोटरसाइकिल चोरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर इनकी सुराग निकाली, जिसके आधार पर संदिग्ध विजय चौहान उर्फ विजय पुत्र केवलराम जाति रैगर निवासी चंडावल जिला पाली और राजू पुत्र माणक चंद जाति रैगर निवासी देवली कलां जिला पाली को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उक्त चोरों द्वारा कस्बा बिलाड़ा से 4 मोटरसाइकिल और ब्यावर जिला अजमेर से 1 और पिपलिया जिला पाली से 1 मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया. इस पर उक्त मुल्जिमान विजय चौहान उर्फ विजय पुत्र केवलराम जाति रैगर निवासी चंडावल जिला पाली और राजू पुत्र माणक चंद जाति रैगर निवासी देवली कलां जिला पाली को गिरफ्तार किया गया, जो पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं.

उक्त मुलजिम के बारे में सूचना एकत्रित कर गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा बाबूलाल राणा नि. पु., अमीलाल उनि., हेड कॉन्स्टेबल नरेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल संतोष कुमार, श्यामसिंह का विशेष सहयोग रहा. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत करने घोषणा की.

यह भी पढ़ें- पोकरण: खेतोलाई गांव में पागल कुत्ते ने जमकर मचाया आतंक, 32 से अधिक गोवंश को किया घायल

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news