टीकाकरण केंद्र पर कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां, ना मास्क, ना सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1067447

टीकाकरण केंद्र पर कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां, ना मास्क, ना सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए टीकाकरण अभियान तेज कर दिया गया है. जैसलमेर के पोखरण में टीके लेने के लिए टीका केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है.  भीड़ बढ़ने की वजह से टीकाकरण केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का आलम पसरा रहा. 

स्थानीय प्रशासन भी व्यवस्था बनाने में नाकामयाब साबित हुए.

Jaisalmer: राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए टीकाकरण अभियान तेज कर दिया गया है. जैसलमेर के पोखरण में टीके लेने के लिए टीका केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है.  भीड़ बढ़ने की वजह से टीकाकरण केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का आलम पसरा रहा. 

लोग बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के ही केंद्रों पर भीड़ लगाए नजर आए. दरअसल, पोखरण में 15 साल से ज्यादा की उम्र के बच्चों समेत व्यस्कों, बुजुर्गों और महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है, उप जिला अस्पताल में टीका लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन टीका लगाने के चक्कर में लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना भूल गए. चिकित्सा विभाग और स्थानीय प्रशासन भी व्यवस्था बनाने में नाकामयाब साबित हुए.

यह भी पढ़ेंः Barmer: पेन डाउन हड़ताल पर जिले के पंचायती राज कार्मिक, जानें पूरा मामला

ना मास्क ना सोशल डिस्टेंसिंग
दरअसल, धर्मशाला उप जिला अस्पताल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, सोमवार को टीका लगाने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे किशोर, महिलाएं और पुरुष पहुंचे। ये लोग न तो मास्क लगाए दिखे और नहीं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते नजर आए. आलम ये हुआ कि केंद्र पर काफी भीड़ हो गई. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी केवल एक ही कर्मचारी को लगाया गया था और वहां भी टीका लगाने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. 

कोरोना को दावत दे रहे हैं लोग
केंद्र पर यह स्थिति तब बनी हुई थी जब खुद अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी वहां राउंड लगा रहे थे। लोग कोरोना नियमों को दरकिनार कर लाइन में खड़े दिखे. ऐसे में कोरोना से बचाव की जगह लोग कोरोना संक्रमण को दावत देते हुए नजर आए. बैंक ऑफ बड़ौदा के आगे स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में लोगों की भारी भीड़ नजर आईं। यहां भी लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किए.

Reporter- Shankar Dan

Trending news