Barmer: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer News) जिले के शिव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रातड़ी में नवनिर्मित पंचायत भवन और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अमर सिंह की ढाणी रातड़ी माध्यमिक में क्रमोन्नत होने पर लोकार्पण समारोह आयोजित कर भवन का फीता काटकर लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रातड़ी के नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का शनिवार को लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव विधायक अमीनखान और अध्यक्षता बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी और शिव प्रधान मेहन्द्र जाणी ने नवनिर्मित भवन का फीता काटकर लोकार्पण कर जनता की सेवा के लिए ग्राम पंचायत को समर्पित किया.


यह भी पढ़ें - जैसलमेर में क्रिसमस और न्यू ईयर की धूम, 1 लाख सैलानियों के आने की उम्मीद


इस दौरान शिव विधायक अमीन खान ने वहां पर उपस्थित जनसभा को भी संबोधित किया और जनसुनवाई की. इस दौरान किसानों ने उनके सामने बिजली समस्या की समाधान के लिए मांग रखी जिस पर विधायक अमीन खान (Amin Khan) ने जल्द ही 220 केवी जीएसएस स्वीकृत हो चुका और जिसका काम शुरु करवाकर जल्द किसानों को राहत दी जाएगी. इसके बाद शिव विधायक ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक में क्रमोन्नत होने पर क्रमोन्नत पट्टिका का अनावरण किया.


यह भी पढ़ें - Sirohi: सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, पारा जमाव बिंदु से तीन डिग्री नीचे


इस अवसर पर बाड़मेर कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेखान, ब्लॉक अध्यक्ष बच्छू खान, शिव उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, विकास अधिकारी धनदान देथा, उपप्रधान हजारी दान भामाशाह नवल किशोर गोदारा, तेजाराम गोदारा, रातड़ी सरपंच सुरेन्द्र परिहार, ग्राम विकास अधिकारी भिखाराम, भिंयाड़ सरपंत तनेराजसिंह, चौचरा सरपंच देरावरसिंह, रातड़ी के समस्त वार्डपंच और ग्रामवासी मौजूद रहे.