जैसलमेर में इस बार सीजन का बूम, क्रिसमस और न्यू ईयर ईव पार्टी की धूम होगी.
Trending Photos
Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर में इस बार सीजन का बूम, क्रिसमस और न्यू ईयर ईव पार्टी की धूम होगी क्योंकि इस बार जिले में सैलानियों की एडवांस बुकिंग हो रही है जिससे हर होटल और रिसोर्ट की बुकिंग फुल है.
जैसलमेर (Jaisalmer News) में दिवाली सीजन के बाद अब सैलानियों की चहल-पहल शुरू हो जाने से पर्यटन व्यवसायियों की उम्मीदों को पंख लगे हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि दिसंबर महीने की सीजन जबरदस्त रहेगी और बड़ी तादाद में सैलानी यहां क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आएंगे.
यह भी पढ़ें - Sirohi: सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, पारा जमाव बिंदु से तीन डिग्री नीचे
होटलों और रिसोर्ट में हो रही एडवांस बुकिंग
दरअसल 18 महीनों से कोरोना की मार झेल रहे जैसलमेर में इस बार सर्दी चमकने के साथ ही पर्यटकों की आवक शुरु हो गई है जो महीना खत्म होने तक अपने हाइट पर पहुंच जाएगी. जैसलमेर में अभी से जगह-जगह सैलानी ही सैलानी नजर आ रहे हैं. आने वाले 20 से 31 दिसंबर तक होटलों और रिसोर्ट (Hotels and Resorts) में एडवांस बुकिंग है और जैसलमेर में सैलानियों की बम्पर आवक होने वाली है जिससे यहां के पर्यटन बिजनेस को कोरोना के बाद नया जीवन मिलेगा.
करीब 1 लाख सैलानियों के आने की उम्मीद
जैसलमेर शहर में अभी से ही सैलानियों की आवक देखने को मिल रही है. दिसंबर महीने की शुरूआत में सैलानियों की आवक शुरू हुई थी जो अब तक लगातार जारी है. सैलानियों की बढ़िया आवक होने से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं. पर्यटन बिजनेस से जुड़े मयंक भाटिया ने बताया कि हम लोग पिछले 18 महीनों से मंदी की मार झेल रहे थे. इस बार दिवाली में सीजन अच्छा गया और अब सीजन के पीक महीने दिसंबर में भी सैलानियों की अच्छी आवक है. हमको उम्मीद है कि ये सीजन अच्छा जाएगा. सैलानियों की 20 से 31 दिसंबर तक की भी बुकिंग शुरू हो चुकी है और दिसंबर महीना पर्यटन सीजन के लिए खास है. दरअसल इस महीने में सर्दी भी तेज हो जाती है जिससे सैलानियों की आवक में इजाफा होता है. क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए भी देसी सैलानियों का यहां जमावड़ा लगता है. साथ ही उन्होनें बताया कि दिसंबर महीने में इस बार करीब 1 लाख सैलानियों के जैसलमेर आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें - बेरोजगारी भत्ता ले रहे युवा तीन महीने तक लेंगे 'कौशल विकास' का भी प्रशिक्षण
एडवांस बुकिंग से व्यवसायियों में खुशी
जैसलमेर में 300 के करीब छोटी-मोटी होटलें और रेगिस्तान में बने रिसोर्ट है. इन सबने कोरोना में काफी दुख झेला है लेकिन इस बार इन सबको सैलानियों की एडवांस बुकिंग ने अच्छे सीजन की खुशी की दस्तक दी है. सम गांव में बने डेजर्ट वैली रिसोर्ट के गुलाम कादर मानते हैं कि इस बार सैलानियों कि तगड़ी आवक होने वाली है और जैसलमेर में जितने भी लोग इस बिजनेस से जुड़े हैं वे कोरोना काल की मंदी को भी भूल जाएंगे. साथ ही उन्होनें बताया कि हम सबको एडवांस बुकिंग मिल रही है और लगातार सैलानियों की बुकिंग आ रही है. क्रिसमस ईव और न्यू ईयर सेलिब्रेशन में इस बार जैसलमेर में सैलानियों की बूम रहेगी और जैसलमेर में पांव रखने की जगह भी नहीं मिलेगी.
Reporter: Shankar Dan