Rajasthan Crime: जोधपुर में हत्या की खौफनाक वारदात, महिला के 6 टुकड़े कर जमीन में दफनाया
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं, महिला के शव के कई टुकड़े कर जमीन में गाड़ दिया. पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी की पत्नी को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले के सरदारपुरा थाने में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ब्यूटीशियन की हत्या कर उसके शव के 6 टुकड़े कर दफनाने का मामला है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल प्रभाव से शव को बाहर निकाल कर मोर्चरी पहुंचाया. फिलहाल, पुलिस आरोपी की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
आरोपी की पत्नी से पूछताछ जारी
मृत महिला की पहचान अनीता चौधरी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गुलामुद्दीन नाम के व्यक्ति ने किसी विवाद के चलते महिला की हत्या कर उसके हाथ-पांव व धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद गंगाना गांव के पास जेसीबी से गड्ढा खोदकर जमीन में गाड़ दिया. वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को निकालकर मोर्चरी भिजवाया. पुलिस को गुलामुद्दीन नाम के व्यक्ति पर संदेह है, जिसके आधार पर पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
3 दिन से घर से लापता थी महिला
जानकारी के अनुसार, अनीता चौधरी सरदारपुरा बी रोड स्थित अग्रवाल टावर में ब्यूटी पार्लर चलाती थी. वहीं, आरोपी गुल मोहम्मद की भी इसी टावर में दुकान है, जिसके चलते दोनों के बीच जान पहचान हुई. वहीं, 28 अक्टूबर को अनीता घर से ब्यूटी पार्लर जाने के लिए निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी. जिसके बाद 29 अक्टूबर को उसके पति ने सरदारपुरा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
ये भी पढ़ें- चौरासी विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर साफ, इन 10 कैंडिडेट के बीच होगा मुकाबला
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!