Rajasthan Politics: चौरासी विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर साफ, इन 10 कैंडिडेट के बीच होगा मुकाबला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2495278

Rajasthan Politics: चौरासी विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर साफ, इन 10 कैंडिडेट के बीच होगा मुकाबला

Chaurasi Assembly By-election: राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होने हैं. वहीं, आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन था. आज चौरासी विधानसभा उपचुनाव उम्मीदवारों में से 2 ने नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद अब मैदान में 10 उम्मीदवार हैं.

Chaurasi Assembly By-election

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर 13 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, नाम वापसी की आज बुधवार को आखिरी दिन 2 नामांकन वापस हुए है. इसके बाद चौरासी उपचुनाव में कैंडिडेट की तस्वीर साफ हो गई है. चौरासी उपचुनाव में 10 कैंडिडेट मैदान में है, जिसमें भाजपा, कांग्रेस और बीएपी के साथ निर्दलीय उम्मीदवार है.

चौरासी विधानसभा उपचुनाव के मैदान में 10 उम्मीदवार
चौरासी विधानसभा उपचुनाव में आज बुधवार को नामांकन वापसी के बाद तस्वीर साफ हो गई है. चौरासी विधानसभा चुनावों को लेकर 13 कैंडिडेट ने नामांकन भरे थे, जिसने से 1 नामांकन रिजेक्ट हुआ था, जिसके बाद 12 नामांकन बचे थे. आज नामांकन वापसी में 2 निर्दलीय कैंडिडेट ने नामांकन वापस ले लिए. निर्दलीय उम्मीदवार रमणलाल डामोर, दिनेश चन्द्र रोत ने अपना नामांकन वापस लिया. नामांकन वापसी के बाद 10 उम्मीदवार मैदान में है. 

किस उम्मीदवार का क्या है चुनाव चिन्ह ?
इन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया गया है. भाजपा से कारीलाल डामोर को कमल का फुल, कांग्रेस से महेशचन्द्र रोत को हाथ का पंजा, बीएपी से अनिल कुमार कटारा को हॉकी व बॉल, लक्ष्मणलाल पारगी बहुजन मुक्ति मोर्चा को चारपाई, शंकरलाल बामणिया इंडियन पीपुल्स गीन पार्टी को टोकरी, अनिल कुमार कटारा निर्दलीय को छडी, प्रवेश कुमार निर्दलीय को टॉर्च, बदामीलाल ताबियाड निर्दलीय को अलमीरा, वाली/पन्नालाल निर्दलीय को रिक्शा, जीवराम धुला निर्दलीय को बल्ला चिन्ह आवंटित किए गए है. चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अब प्रचार प्रसार जोर पकड़ेगा. वहीं, 13 नवंबर को मतदान होगा. 

ये भी पढ़ें- 'तुम सरकार से पूछकर पैदा हुए थे क्या? वरिष्ठ IAS गायत्री राठौड़ के बयान पर मचा बवाल

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news