जादू दिखाकर घर का पेट पालने वाला जैसलमेर का बेटा टीवी शो 'हुनरबाज देश की शान' में पहुंचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1093738

जादू दिखाकर घर का पेट पालने वाला जैसलमेर का बेटा टीवी शो 'हुनरबाज देश की शान' में पहुंचा

जैसलमेर के पर्यटन स्थलों पर अपने हाथ का हुनर दिखा कर अपना और अपने परिवार का पेट पालने वाला इमरान मदारी मुंबई पहुंचा. एक टीवी शो 'हुनरबाज देश की शान' में अपने जादू से जजों का दिल जीता, माया नगरी में अपने हाथ का इमरान मदारी हुनर दिखाएगा.

जैसलमेर ब्वॉय इमरान

Jaisalmer: जैसलमेर के पर्यटन स्थलों पर अपने हाथ का हुनर दिखा कर अपना और अपने परिवार का पेट पालने वाला इमरान मदारी मुंबई पहुंचा. एक टीवी शो 'हुनरबाज देश की शान' में अपने जादू से जजों का दिल जीता, माया नगरी में अपने हाथ का इमरान मदारी हुनर दिखाएगा.
 
जैसलमेर के पर्यटन स्थलों पर 6 साल की उम्र से अपने हाथ का हुनर दिखा कर अपना और अपने परिवार का पेट पालने वाला इमरान मदारी अपनी कला के दम पर एक टीवी शो हुनरबाज देश की शान कार्यक्रम के पहले ही सीजन में जजों का दिल जीतकर सेकंड राउंड में आ गया है. अब इमरान अपने हाथ की सफाई मुंबई जाकर दिखाएगा.

इमरान ने हाथ के हुनर से जजों का दिल जीता 
एक टीवी शो हुनरबाज के जज करण जौहर, मिथुन चक्रवती और परिणीती चोपड़ा इमरान मदारी के जादू से बहुत प्रभावित हुए और उसे सेकंड राउंड के लिए सिलैक्ट भी कर लिया. इमरान मदारी के इतने बड़े शो में सिलेक्ट होने के बाद उसके जैसलमेर आने पर सब उसको घेर कर बधाइया दे रहे हैं और इमरान का मुसकुराता चेहरा सबको धन्यवाद कहता नहीं थक रहा है. लेकिन इस मुसकुराते चेहरे के पीछे का दर्द जानने हम उसके घर गए.

यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे की चहेती बहू है कोटा की ये बेटी, कभी खत्म करना चाहती थी अपनी जिंदगी

टूटे घर में रहता है 20 लोगों का परिवार
जैसलमेर की कच्ची बस्ती गफूर भट्टे में तंग गलियों से गुजर कर गंदगी से गुजर कर इमरान मदारी के घर पहुंचा जाता है. तंग गली में एक टूटे घर में इमरान अपने 20 लोगों के परिवार के साथ रहता है. इमरान के पिता शाकिर मदारी बताया कि वे घूमक्कड़ जाति से हैं. राजा-महाराजाओं के समय से उनके पूर्वज मदारी का काम करते आ रहे हैं सबका मनोरंजन करते आ रहे हैं. वे जयपुर से जैसलमेर आए और यहां वे मदारी का तमाशा बताते थे.

इमरान जब 6 साल का था तब उनके पिता शाकिर मदारी को लकवा हो गया. उनके परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट गया. घर में फाके की नौबत आ गई. ऐसे में इमरान ने 6 साल की छोटी सी उम्र में मदारी का तमाशा शुरू किया जो आज भी जारी है. आज इस परिवार में करीब 20 लोग हैं. इमरान के घर में उनके 2 छोटे भाई है 5 बहने हैं और भाई के और खुद के परिवार यानि कुल 20 लोगों को पालने की ज़िम्मेदारी भी उसके कंधों पर है. इमरान के दो छोटे भाई है, वे भी गली-गली तमाशा दिखाकर परिवार को पालने में इमरान की मदद करते हैं.

जादू दिखाकर परिवार का पेट पालता है इमरान
इमरान मदारी ने बताया कि हम गली-गली मदारी का खेल दिखाते हैं जादू दिखाते हैं लोगों का मनोरंजन करते हैं जिससे हमारा परिवार पलता है. लेकिन अब लोगों को उनकी इस पुरानी खेल परंपरा में कोई दिलचस्पी नहीं रही. इसलिए लोग उनके काम को कम ही पसंद करते हैं. जैसलमेर सैलानियों के आने से उनके काम को तारीफ मिली और लोग खुश होते हैं पैसे भी देते हैं. वे ट्यूरिस्ट प्लेस पर जाते हैं और मजमा लगा कर सैलानियों को और लोगों को अपना जादू दिखाते हैं. इमरान मदारी की जादुई आवाज और लोगों को सम्मोहित करने का तरीका इतना प्यारा है कि ट्यूरिस्ट प्लेस पर सैलानियों का मजमा लगने लगता है जब भी वो जादू दिखाता है. उसके हाथों की सफाई और बोली का जादू लोगों को उसकी ओर खींच लाता है. वे लोग इंफरान की कला से खुश होकर उसको 5-10 रुपए दे देते हैं, इन्हीं रुपयों से उसका घर परिवार पलता है.

कोरोना ने इमरान के सर से मां के साये को छीना
इमरान ने बताया कि कोरोना काल में उनकी रोजी रोटी बंद हो गई थी. लॉकडाउन में सरकार के राशन और खाने पर उनका घर चलता था. सैलानी नहीं आने से उनकी हालत बहुत खराब थी. इस कोरोना काल में उसकी मां भी उन सबको छोड़ कर चली गई इसका इमरान को बहुत दुख है. लेकिन अपने परिवार को पाल रहा इमरान इतने दुखों के बाद भी अपने चेहरे से मुस्कान नहीं हटने देता है.

इमरान मदारी ने बताया कि 3 से 4 महीने पहले एक बार वो मदारी का तमाशा दिखा रहा था तब एक महिला सैलानी ने उनको इस शो के बारे में बताया और इमरान को ऑडिशन के लिए दिल्ली बुलाया. दिल्ली में इमरान ने अपने हुनर से सबका दिल जीत लिया. एक टीवी चैनल के शो "हुनरबाज देश की शान" के पहले सीजन में इमरान मदारी ने मिथुन चक्रवती, कारण जौहर और परिणीती चोपड़ा को बहुत ज्यादा इंप्रेस किया. यहा तक की शो को होस्ट कर रही भारती और उसके पति हर्ष को भी इमरान का जादू बहुत भाया. जजों ने इमरान नको बहुत ही बढ़िया कमेन्ट भी दिए. जज परिणीती चोपड़ा को इमरान मदारी क्यूट लगे वहीं करण जौहर को इमरान मदारी की पर्सेनलिटी बहुत भाई और उन्होने राजस्थान की धरती की और इमरान की कला को सलाम किया. मिथुन चक्रवती ने तो इनके जादू को और कला को बहुत ही अलग बताया.

अब इमरान का मायानगरी
पहले राउंड में सेलेक्सन के बाद अब इमरान मदारी अगले राउंड के लिए माया नगरी मुंबई जाएगा. इमरान बताता है कि वो ऐसे जादू दिखाएगा कि सब देखते रह जाएंगे. अपनी आंखों में आगे बढ्ने और परिवार को बेहतर जिंदगी देने का सपना लिए इमरान मदारी मुंबई जाने की तैयारी में अपनी कला को निखारने में लगा है ताकि वो शो को जीत कर अपने और अपने परिवार को बेहतरीन जिंदगी दे सके.

Reporter- Shankar Dan

Trending news