करौली हिंसा पर नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने सीएम पर साधा निशाना, यह सोची समझी साजिश है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1142810

करौली हिंसा पर नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने सीएम पर साधा निशाना, यह सोची समझी साजिश है

बिलाड़ा में प्रतिपक्ष नेता व पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया बिलाड़ा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए स्वागत किया, पूर्व विधायक अर्जुन गर्ग व पालिका अध्यक्ष रुपसिंह परिहार के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर कर स्वागत किया.

करौली हिंसा पर नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने सीएम पर साधा निशाना, यह सोची समझी साजिश है

जोधपुर: बिलाड़ा में प्रतिपक्ष नेता व पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया बिलाड़ा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए स्वागत किया, पूर्व विधायक अर्जुन गर्ग व पालिका अध्यक्ष रुपसिंह परिहार के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर कर स्वागत किया. कटारिया जी न्युज से बातचीत करते हुये कहा की करौली की घटना पर निंदा करते हुये कहा की सरकार घटना पर पर्दा डाल रही हैं और घटना सोची समझी रणनिति के तहत अंजाम दिया.

बता दें कि करौली में हिंदू नववर्ष के मौके पर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना सामने आई थी. इस हमले में करीब 50 लोग घायल हो गए थे. वहीं, कई दुकानों और घरों में आग लगा दी गई थी. घटना के बाद प्रशासन ने धारा 144 लागू कर कर्फ्यू लगा दिया था. फिलहाल करौली में हालात सामान्य है. प्रशासन ने किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को सोमवार की रात तक बंद कर रखा है. 

यह भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष नड्डा के राजस्थान दौरे पर भड़के CM गहलोत, बोले- ये देश में लगा रहे आग

दोषियों पर नहीं हो रही कार्रवाई

उन्होंने कहा की केवल पुलिस अधीक्षक को लोगों के कहने पर हटाकर अच्छा कार्य नहीं किया. सरकार बेकसूर लोगों को सोची समझी रणनिति के तहत फंसा रही हैं और दंगा करने वाले खुले में घूम रहे हैं और सरकार संरक्षण दे रही है और निर्दोष लोगों के जले दुकाने वह मकानों के जलने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष नड्डा के राजस्थान दौरे पर भड़के CM गहलोत, बोले- ये देश में लगा रहे आग

बेकसूर लोगों को फंसाया जा रहा

बेकसूर लोगों को फंसा रही हैं हम यह कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे करौली की घटना को लेकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर शीघ्र ही राज्यपाल से मिलेंगे.बता दें कि कटारिया पीपाड़ से होते हुये बिलाड़ा पहुंचे, बाद में जयपुर के लिए रवाना हुए.

Trending news