Rajasthan live News:BJP प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के मतदान केन्द्र पर हुआ हंगामा,लोगों ने घेरी पोलिंग पार्टी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2210667

Rajasthan live News:BJP प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के मतदान केन्द्र पर हुआ हंगामा,लोगों ने घेरी पोलिंग पार्टी

Rajasthan live News, 19 April 2024: बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के मतदान केन्द्र पर हुआ हंगामा.लोगों ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए घेरी पोलिंग पार्टी.राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में आज, 19 अप्रैल को बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं , नागौर, जयपुर, करौली –धौलपुर, भरतपुर, जयपुर ग्रामीण, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, सीकर, अलवर और दौसा में मतदान हुआ.जिसके बाद शाम 6 बजे 114 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद हुआ.

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan live News in hindi, 19 April 2024:बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के मतदान केन्द्र पर हुआ हंगामा.लोगों ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए घेरी पोलिंग पार्टी. 18वीं लोकसभा के पहले चरण के चुनाव समाप्त हुआ.पूरे दिन मतदान को लेकर लोगों में जोश दिखा.सुबह से शाम तक 11 घंटे तक चला पहले चरण का मतदान.हैप्पी आवर्स 7 से 9 बजे तक वोट करने पर मतदाता को निर्वाचन आयोग ने सर्टिफिकेट दिया.. राजस्थान में आज क्या कुछ खास हो रहा है, जानने के लिए Zee Rajasthan live पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें...

 

19 April 2024
22:39 PM
22:38 PM
22:06 PM

लोकसभा चुनाव-2024:12 संसदीय सीटों पर 57.26 फीसदी हुआ मतदान.तमाम प्रयासों के बाद भी मतदान प्रतिशत में पिछडे. क्या उदासीनता, शादियों का सीजन, गर्मी-लू , मतदान बहिष्कार, और तीन दिन की छुट्टी का वीकेंड पैकेज ने बिगाडा मतदान प्रतिशत.नेताओं, अफसरों की मेहनत हो गई मतदान प्रतिशत बढाने में फेल.2019 की तुलना में इस बार 6.45 फीसदी गिरा मतदान प्रतिशत। 12 संसदीय सीटों पर मतदाताओं में उत्साह दिखा कम.2024 में 57.26फीसदी और 2019 में 63.71फीसदी रहा मतदान.जो दावे किए जा रहे थे वह पिछले आंकडे तक को नहीं छू पाए.

22:03 PM

अलवर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा का 9.30 बजे तक मतदान प्रतिशत 1_अलवर शहर_59.80 2_अलवर ग्रामीण_58.04 3_तिजारा__61.40 4_किशनगढ़ बास_64.30 प्रतिशत 5_मुंडावर_58.01 6_बहरोड़_59.15 7_रामगढ़_62.38 8_राजगढ़ लक्ष्मणगढ़_55.01 टोटल जिला 59.79 फीसदी

21:38 PM

लोकसभा चुनाव-2024
जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में गिरा मतदान प्रतिशत.
जयपुर ग्रामीण से ज्यादा जयपुर शहर में हुआ मतदान.
2019 की तुलना में इस बार गिरा मतदान प्रतिशत.
जयपुर ग्रामीण में शाम 6 बजे तक 56.58 फीसदी मतदान.
जयपुर शहर सीट पर शाम छह बजे तक 62.87 प्रतिशत मतदान.
2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार गिरा मतदान प्रतिशत.
लोकसभा चुनाव में ग्रामीण मतदाताओं ने कम की वोटिंग.
मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने के प्रयास नहीं हुए सफल.
मतदाताओं के लिए किए गए थे अलग अलग नवाचार.
लेकिन इस बार मतदाताओं में नहीं दिखा मतदान को लेकर क्रेज.
2019 में जयपुर में 68.11% और जयपुर ग्रामीण में 65% हुआ था मतदान.

21:37 PM

fallback

21:33 PM

बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के मतदान केन्द्र पर हुआ हंगामा
लोगों ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए घेरी पोलिंग पार्टी
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोर्स
समझाइश कर लोगों को हटाने का किया प्रयास
नही मानने पर फोर्स को करना पड़ा बल का प्रयोग
लोगों के तितर बितर होने के बाद पोलिंग पार्टी को साथ ले बापिस भरतपुर के लिए रवाना हुई पुलिस
कस्बा भुसावर का है मामला

fallback

21:28 PM

लोकसभा चुनाव-2024
जयपुर शहर में शाम 6 बजे तक 62.87 फीसदी मतदान.
पिछली बार की तुलना में 5.24 फीसदी कम हुआ मतदान.
हवामहल में 68.10 फीसदी, विद्याधर नगर में 61.56 फीसदी.
सिविल लाइन में 63.2 फीसदी, किशनपोल में 68.72 फीसदी.
आदर्श नगर में 63.66 फीसदी, मालवीय नगर में 62.93 फीसदी.
सांगानेर में 50.15 फीसदी, बगरू में 60.01 फीसदी मतदान.
हालांकि अभी इसमें पोस्टल बैलेट का मतदान प्रतिशत भी जुडेगा.
2019  में 68.11 फीसदी हुआ था जयपुर शहर में मतदान.

19:46 PM

तारानगर मे लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न क्षेत्र मे कुल 68.52 प्रतिशात के करीब मतदान

19:24 PM

Lok Sabha Chunav 2024:
पालावाला जाटान में 0% रहा मतदान,ग्रामीणों ने 10वीं बार चुनावों का बहिष्कार करने का बनाया रिकॉर्ड.मतदान बूथ में मतदाताओं का करते रहे थे बूथकर्मी इंतजार.मतदान केंद्र पर पुरे दिन पसरा हुआ था सन्नाटा,प्रशासन ग्रामीण से लगातार करते रहे थे अपील, लेकिन
ग्रामीणों ने कहा जब तक हमारी मांग नही मानेगें तब तक कभी नही करेंगे मतदान.बस्सी से तुंगा में परिसीमन मैं जोड़ने का मामला.वहीं अचलपुरा अभयपुरा में एक-एक मतदान किया गया.बस्सी के पालावाला जाटान का यह पूरा मामला.

18:58 PM

लोकसभा चुनाव 2024

मदिरा दुकान खोलने को लेकर विवाद.शाम 6 बजे मतदान प्रक्रिया हो चुकी है पूरी.आबकारी विभाग के आदेश के मुताबिक खोली जा सकती है दुकान लेकिन कई इलाकों में पुलिस बंद कर रही मदिरा दुकानें. बनीपार्क, श्यामनगर, राजापार्क आदि इलाकों में बंद कराई गई दुकानें.पुलिस का तर्क, पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के बाद ही खोलें दुकानें.जबकि मदिरा व्यापारी आबकारी विभाग के आदेश का दे रहे तर्क.

18:30 PM
18:11 PM
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024:
बीकानेर में वोटिंग प्रतिशत ने उड़ाये पॉलिटिकल पार्टियो के होश, बीकानेर के नोखा में सबसे कम वोटिंग, वहीं अनूपगढ़ और शहरी इलाको में वोटर्स ने दिखाया उत्साह, वहीं श्रीकोलायत,श्रीडूंगरगढ़ और लूणकरणसर में भी पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंचा वोटर्स.
18:04 PM

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024

पहले चरण का 12 सीट पर मतदान समाप्त. 114 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में हुआ कैद.सुबह से शाम तक 11 घंटे तक चला मतदान. मतदान का समय समाप्त, पोलिंग बूथ के गेट बंद. अब जो मतदाता पोलिंग बूथ के अंदर वो ही कर सकेंगे वोट. सुबह मतदात ने पकड़ी थी रफ्तार, लेकिन दिन में धीमा पड़ा मतदान. लेकिन मतदान समाप्ति से पहले मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाता. अभी भी कुछ पोलिंग बूथों पर मतदाता कतारों में लगे हुए. सियासी तस्वीर में मतदाताओं ने वोट करके भरा रंग. लेकिन समय समाप्ति के बाद किसी को नहीं दी जा रही एंट्री.

17:44 PM

दुल्हा बनने से पहले युवाओं ने निभाई जिम्मेदारी, बूथ पर जाकर राजेंद्र व लक्ष्मणराम पूनियां ने दिया वोट, लोकतंत्र के महापर्व में निभाई अपनी भूमिका, रतनगढ़ तहसील के गांव ठठावता निवासी है युवा.

17:30 PM

पंजीकरण के बाद भी दिव्यांग महिला को नहीं मिला होम वोटिंग का मौका- तीन रेल पटरियां पार करके वोट देने पहुंची दोनों आंखों से अंधी महिला, पति के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर सजना देवी ने डाला अपना वोट, रींगस इलाके के मालाकाली गांव का है माम

17:30 PM

नोहर विधानसभा में 5.00 बजे तक हुआ 61.68प्रतिशत मतदान, अनेक मतदान केन्द्रों पर लगी है कतारे, मौसम हूआ सुहाना

17:20 PM

जयपुर:अब एक बार फिर बढ़ने लगी मतदान केंद्रों पर भीड़. घाट गेट स्थित सोफिया स्कूल पर बढ़ी मतदाताओं की भीड़.मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे मतदाता.एक बार फिर कमरों के सामने दिखने लगी लाइन. शाम 6 बजे से पहले और बढ़ सकती है भीड़.

17:08 PM

लोकसभा चुनाव 2024:200 मीटर की ऊचाई पर किले में बने दो मतदान केन्द्रों पर जाने में मतदाताओं को आया पसीना बुजुर्गो, दिव्यांगों और महिलाओं को होती है, खासी परेशानी मतदान क्रमांक 221 पर 997 मतदाता एवं बूथ संख्या 222 पर 1013 मतदाता हैं. पंजीकृत मतदान प्रतिशत में आती है कमी उपखण्ड भुसावर के गॉव बल्लभगढ में हैं दोनो मतदान बूथ.

16:39 PM

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और CM भजनलाल शर्मा कुछ देर में आ रहे भोपालगढ़, पाली लोकसभा भाजपा के प्रत्याशी पीपी चौधरी के समर्थन में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित, पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी,मंत्री जसवंत सिंह विश्नोई, ओसिया MLA भेराराम सियोल,बिलाड़ा MLA अर्जुनराम गर्ग,पूर्व मंत्री कमसा मेघवाल,भाजपा नेता जगदीश डूडी,सुरपुरा खुर्द सरपंच भगवानसिंह भी मौजूद

16:37 PM

लोकसभा चुनाव-2024: प्रथम चरण का चुनाव जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में वोटिंग का उत्साह,  धीरे-धीरे सूरज ढ़लने के साथ मतदाता मतदान केंद्र की ओर आने लगे लोग, अचरोल गांव में मतदान केंद्र पर भीड़ लगने लगी.

16:36 PM

जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,जोधपुर विशेष विमान से गांधीनगर से आए हैं केंद्रीय मंत्री अमित शाह, एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की अगुवाई, भाजपा पदाधिकारीयो ने किया स्वागत, हेलीकॉप्टर से भोपालगढ़ जाएंगे अमित शाह, पाली प्रत्याशी पी पी चौधरी के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित.

16:22 PM

दौसा में कन्हैया बजाएंगे बंसी या मुरारी की मुरली की धुन रहेगी बरकरार
Lok Sabha Chunav 2024 Live: दौसा के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत ठंडा पड़ा है. पिछली बार भी मतदान को लेकर हालात यही थे. हालांकि आज सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद होगा.  अब किसकी बाजेगी बंसी और किसकी निकलेगी हवा यह 4 जून को साफ होगा. 

16:03 PM

फर्जी मतदान को लेकर हुई मारपीट

Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकसभा चुनाव में फर्जी मतदान रोकने की बात को लेकर रामपुर रेणु के बूथ संख्या 36 पर 47 वर्षीय बूथ एजेंट अनूप जाखड़ का टेबल से सिर फोड़ दिया. उसने बताया कि नरपत सिंह और नाहर सिंह ने उसके साथ फर्जी मतदान की बात को लेकर मारपीट की है. पीड़ित ने इसका भालेरी पुलिस थाना में परिवाद भी दिया है. घायल बूथ एजेंट अनूप को डीबी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

 

15:58 PM

अनूपगढ़ में रायसिंहनगर के बूथ संख्या 45 पर हुआ हंगामा

Lok Sabha Chunav 2024 Live: मतदान केंद्र में सिख मतदाता का कृपाण उतरवाकर मतदान करवाने को लेकर हंगामा हुआ. सिख समाज से तेजेन्द्र सिंह टिम्मा अपनी टीम के साथ मतदान केंद्र पहुंचे. थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद जांगीड़ भी मौके पर पहुंचे.

fallback
15:45 PM

रोचक दंपति का मतदान को लेकर संदेश

Lok Sabha Chunav 2024 Live: सोनावा डूंगरी के रहने वाले बृजलाल उम्र 86 साल पैदल चलकर अपनी पत्नी के साथ मतदान  डालने आए. अपने साथ एक किलो लड्डू भी लेकर आए. पीएम मोदी की जीत के प्रसाद लेकर आए. जीतने पर बाटेंगे. उनकी पत्नी रामदेई जिनकी उम्र 80 साल है. बुजुर्ग दंपति ने एक सीधा सा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि मतदान अवश्य करें. कोई  भी वोट घर पर नहीं रहना चाहिए. 

fallback

 
15:33 PM

कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ पर गिरी गाज

Lok Sabha Chunav 2024 Live: करौली के सपोटरा में एआरओ सुभाष चंद्र गोयल ने बीएलओ को निलंबित कर दिया. चुनाव कार्य में लापरवाही को लेकर बीएलओ को निलंबित किया गया है. विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधुपुरा बूथ संख्या 84 बीएलओ बाबूलाल मीणा अध्यापक को निलंबित किया गया है. 

15:03 PM

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किया मतदान

Lok Sabha Chunav 2024 Live: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पत्नी गीता जूली के साथ वोट डालने अलवर में जय कृष्ण क्लब मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. इसके बाद जूली ने लोगों से शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया. 

fallback

 
14:46 PM

100 साल से अधिक उम्र की महिला ने किया मतदान 
Lok Sabha Chunav 2024 Live: चूरू लोकसभा क्षेत्र के सरदारशहर तहसील के ग्राम पंचायत जैतसीसर में गांव की सबसे बुजुर्ग महिला मनोहरी देवी मेघवाल मतदान करने पहुंची, जिनकी उम्र 100 वर्ष 4 महीना है. 

fallback

14:41 PM

पोलिंग बूथ के अंदर लोग ले जा रहे मोबाइल 
Lok Sabha Chunav 2024 Live: पोलिंग बूथ के अंदर लोग मोबाइल ले जा रहे हैं. इससे आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही है. पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने की मनाही है. सुरक्षाकर्मियों और मतदान कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. कुछ पोलिंग बूथों पर मोबाइल बाहर रखवाए जा रहे हैं. बावजूद इसके कई जगह मोबाइल अंदर ले जाए जा रहे हैं. मोबाइल से वोट डालने के दौरान ईवीएम दिखाई दे रहा है. साथ ही वीवीपैट में आने वाले निशान को मोबाइल पर रिकॉर्ड किया गया. अभी तक प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है.

14:18 PM

मोदी की गारंटी पर जनता को विश्वास- मंत्री संजय शर्मा 

Lok Sabha Chunav 2024 Live: वन मंत्री संजय शर्मा ने पूरे परिवार के साथ अलवर शहर के नवीन स्कूल पोलिंग बूथ पर वोट डाला. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केवल यह चिंता है कि भाजपा के 400 पार होंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि अलवर से भाजपा पहले से भी ज्यादा वोट से जीतेगी. चांदनाथ से ज्यादा वोट बालक नाथ को मिले और बड़ी जीत मिली, तो अब भूपेंद्र यादव को बालकनाथ से भी बड़ी जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल लोगों को बहकाने का काम करती है. अलवर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी आठ विधानसभाओं में लोग भाजपा को पसंद कर रहे हैं, तो प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर जनता को विश्वास है. इसलिए तीसरी बार जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती है.

 
13:50 PM

12 संसदीय सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 33.73 फीसदी मतदान

Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: गंगानगर 40.72 फीसदी, बीकानेर 32.90 फीसदी, चूरू 37.38 फीसदी, झुंझुनूं 29.04 फीसदी, सीकर 31.66 फीसदी, जयपुर ग्रामीण-32.54 फीसदी, जयपुर शहर 39.35फीसदी, अलवर 36.08 फीसदी, भरतपुर 31.50 फीसदी, करौली-धौलपुर 28.32 फीसदी, दौसा 31.33 फीसदी और नागौर-33.86 फीसदी वोटिंग हुई है.

 
13:47 PM

नागौर लोक सभा क्षेत्र
विधानसभा वार मत प्रतिशत दोपहर 1 बजे तक
नावां -34.61
परबतसर -33.41
नागौर -37.98
मकराना -35.78
डीडवाना -32.67
जायल-32.57
लाडनूं -30.04
खींवसर -33.67 प्रतिशत
कुल- 33.86

13:46 PM

मतदान पर दिखा धूप का असर
विधानसभा में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है मतदान,

अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की नही है भीड़

तपती धूप के चलते मतदाता नही पहुंच रहे मतदान केंद्र
 
रामगढ़ पचवारा में दोपहर 1 बजे तक कुल 26.24 % ही हुआ मतदान,

कुल मतदाता 6195 में से 1 बजे तक मत पड़े 1626

एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल पुलिस बल के साथ संवेदनशील मतदान केंद्रों का कर रही है निरीक्ष,

बाइट लोकेश सोनवाल (एडिशनल एसपी) लालसोट

13:45 PM

राजपूत समाज के साथ सीएम की बैठक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे जोधपुर 
होटल नोवेटल में भाजपा कार्यकर्ताओं से होंगे रूबरू 
देवासी समाज के साथ मुख्यमंत्री की बैठक
उसके बाद राजपूत समाज के साथ भी होगी मुख्यमंत्री की बैठक
पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल भी बैठक में रहेंगे मौजूद

13:44 PM

चूरू में नहीं मिली होम वोटिंग का लाभ
बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को नहीं मिला होम वोटिंग का लाभ,
अधिकतर लोग होरहें है परेशान,
वोट देने से भी रह रहे हैं वंचित,
सरकार की होम वोटिंग खुल रही है पोल,
गांव गोगासर के करीब एक दर्जन वृद्ध है होम वोटिंग से वंचित
90 प्रतिशत दिव्यांग होने के बाद भी नहीं लगा निकिता का वोट,
बीएलओ की लापरवाही के कारण नहीं दे पा रहे हैं अपना वोट

13:43 PM

बयाना में सूने पड़े मतदान केंद्र 

बयाना में अधिकतर मतदान केंद्र पड़े सूने,
दोपहर 1 बजे तक बयाना में 24.36% मतदान,
भीषण गर्मी पड़ने से अधिकांश मतदान केन्द्रों में पडा असर, 
अधिकतर मतदान केन्द्र दिखाई दिए सूने, 
मतदाता शादी विवाह व फसल कार्य मे व्यस्त होने से मतदान पर दिखा असर,
प्रशासन के अधिकारी की ओर से लगातार की जा रही है आमजन से मतदान की अपील.

13:43 PM

पालावाल जाटान में 9 वीं बार मतदान का बहिष्कार

एक ग्राम पंचायत ऐसी जहां 9 बार से हो रहा मतदान का बहिष्कार.
पालावाल जाटान ने ग्रामीण नहीं देते चुनाव में मतदान.
पालवाला जाटान को बस्सी से हटाकर तुंगा में जोड़ दिया.
जिसका यहां के ग्रामीण कर रहे लगातार विरोध.
जब तक बस्सी में नही किया जाता शामिल वोट का बहिष्कार.
ग्राम पंचायत में बने तीन मतदान केंद्रों पर पसरा है सुबह से सन्नाटा.
सुबह से पोलिंग पार्टी मतदाताओं का कर रही इंतजार.
दौसा लोकसभा क्षेत्र में आते है तीनो मतदान केंद्र.

13:42 PM

Jaipur Lok Sabha Chunav 2024
परकोटे में मतदान को लेकर उत्साह.
नवाब का चौराहा, घाटगेट स्थित राजा पब्लिक स्कूल में उत्साह.
तेज धूप में भी वोट डालने पहुंच रहे लोग.
महिला मतदाताओं की केंद्र पर खासी भीड़.
धूप से बचाव के लिए लगाया गया है टेंट.

13:41 PM

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024
लोकतंत्र के फेस्टिवल में हिस्सा लेने आए NRI वोटर.
दूसरे देश से आकर NRI वोटर्स ने वोट देकर निभाया फर्ज.
अलग अलग पोलिंग स्टेशन पर NRI वोटर्स ने किया मतदान.
जर्मनी से राणा, UAE से अशोक, EGYPT से उद्यम,
यूके से चारु.
यूएई से मयंक, जर्मनी से रोहित, यूएई से अमराराम,
जर्मनी से तुषार, फिनलैंड से मूलसिंह ने किया मतदान.

13:39 PM

अनूपगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़
तेज आंधी चलने के कारण PWD में बने मतदान केंद्र का गिरा टेंट,
टेंट गिरने से वार्ड 14 के पार्षद सन्नी धायल BLO सतपाल सिहाग को आई मामूली चोटें,
गनीमत रही टला बड़ा हादसा,
मतदान केंद्र पर व्यवस्थाओं को किया जा रहा है सही,
तेज आंधी चलने से मतदान होगा प्रभावित,

 

13:21 PM

धौलपुर में सूने पड़े मतदान केंद्र 

Lok Sabha Chunav 2024 Live: दोपहर होते ही बसेड़ी में अधिकांश मतदान केन्द्रों में असर पड़ा. अधिकतर मतदान केन्द्र सूने दिखाई दिए. एक्का-दुक्का मतदाता ही दोपहर को मतदान करने आ रहा है. इस भीषण गर्मी के साथ-साथ शादी विवाह व फसल कार्य में व्यस्तता ने मतदान पर असर दिखाया. ऐसे में लगातार आमजन से मतदान की अपील की जा रही है. 

 

13:05 PM

चिकित्सा एसीएस शुभ्रा सिंह ने सपरिवार किया मतदान
Rajasthan Chunav News Live: गांधीनगर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्र पर चिकित्सा एसीएस शुभ्रा सिंह ने सपरिवार मतदान किया.

 

 

12:52 PM

करौली में नवविवाहिता ने डाला वोट
Lok Sabha Chunav 2024 Live: करौली के बग्गी खाना बूथ पर नवविवाहिता ने वोट डाला. फेरे लेने के बाद विदाई से पूर्व दुल्हन वोट डालने पहुंची. रवीना पुत्री बने सिंह जाटव ने मतदान किया. मतदान केंद्र पर वोट डालकर नवविवाहित ने शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया. 

fallback

 

 
12:32 PM

राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने किया मतदान
Lok Sabha Chunav 2024 Live: राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने अपने पैतृक गांव सोनेली, नागौर में मतदान किया. जायल विधानसभा के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सोनेली के बूथ नम्बर 98 पर बाघमार ने अपने परिवार सहित पहुचकर मतदान किया. 

fallback

 

12:27 PM

जयपुर शहर में 26.48 फीसदी मतदान

Rajasthan Chunav News Live: जयपुर शहर में सुबह 11 बजे तक 26.48 फीसदी मतदान हुआ है. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 31.63 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, विद्याधर नगर में सबसे कम 22.17 फीसदी मतदान हुआ है.

 
12:02 PM

बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल की गाड़ी को मारी टक्कर 
Rajasthan News Live: बीकानेर के गंगाशहर में बोथरा चौक पास बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल की गाड़ी पीछे से पानी के कैंपर वाले वाहन ने टक्कर मार दी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल गाड़ी में ही मौजूद थे. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. बस गाड़ी के पीछे का हिस्सा मामूली क्षतिग्रस्त हुआ. 

 

11:53 AM

ससुराल जाने से पहले मतदान केंद्र पहुंची दुल्हन, डाला वोट 

Lok Sabha Chunav 2024 Live: नीमकाथाना में दूल्हे को साथ लेकर दुल्हन मतदान केंद्र पहुंची. राणासर के नीमकाथाना की नव-विवाहिता ने ससुराल ना जाकर पहले वोटिंग बूथ पहुंची और मतदान किया. नवविवाहिता ने नीमकाथाना के बूथ नम्बर 188 में जाकर मतदान किया. मतदान करने पर निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने नवविवाहिता को प्रमाण पत्र दिया. 

fallback

11:44 AM

राजस्थान में 22.51 फीसदी हुआ मतदान 
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: राजस्थान की 12 संसदीय सीटों पर सुबह 11 बजे तक 22.51 फीसदी मतदान हुआ है. गंगानगर-27.70 फीसदी, बीकानेर 21.50 फीसदी, चूरू 24.56 फीसदी, झुंझुनूं 18.91 फीसदी, सीकर 20.97 फीसदी मतदान, जयपुर ग्रामीण-22.02, जयपुर शहर 26.48 फीसदी, अलवर 24.58 फीसदी, भरतपुर 20.93 फीसदी, करौली-धौलपुर18.74 फीसदी, दौसा 20.88 फीसदी और नागौर-22.13 फीसदी वोटिंग हुई है. 

11:34 AM

विधायक कुलदीप धनकड़ ने किया मतदान 
Lok Sabha Chunav 2024 Live: जयपुर ग्रामीण के विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला. 

fallback

11:19 AM

दौसा में निकली वोट बारात 

Rajasthan Chunav News Live: दौसा के बापी गांव में लोकसभा चुनाव को लेकर वोट बारात निकाली गई. वोट बरात में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा शामिल हुए. वहीं, एक बुजुर्ग मतदाता को चारपाई पर बिठाया गया. साथ ही महिलाएं मंगल गीत गाती हुई वोट देने पहुंची.

fallback

 
10:55 AM

यमुना जल की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: झुंझुनू के पिलानी में 7 गांवों के 10 मतदान केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है. इनमें में से छह मतदान केंद्र पर अब तक एक भी वोट नहीं डाला गया है, तो वहीं चार मतदान केंद्रों पर अब तक 1—1 वोट डाला गया है. प्रशासन लगातार ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास कर रहा है. बनगोठड़ी कलां, हमीनपुर, गाडोली व ढक्करवाला गांव में अब तक एक भी वोट नहीं डाला गया है, तो वहीं बिशनपुरा, केहरपुरा, धींधवा बिचला में डाला है. 

10:37 AM

करौली लोकसभा चुनाव में मतदान की धीमी शुरुआत
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: करौली लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 9.71 प्रतिशत मतदान हुआ. सर्वाधिक धौलपुर विधानसभा में 11.85 और सबसे कम टोडाभीम में 7.82 फीसदी मतदान हुआ है. बाड़ी  विधानसभा में 10.48, बसेड़ी 10.57, हिंडौन 9.60, करौली 8.75 राजाखेड़ा 11.18 और सपोटरा 8.42 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

10:19 AM

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया मतदान
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: लोकसभा चुनाव—2024 के प्रथम चरण में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मतदान किया. साथ ही प्रदेश के 12 संसदीय क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान करें, देश को मजबूत करें. देश का विकास होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. 

fallback

10:11 AM

पालावाला जाटान के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार
Rajasthan Chunav News Live: बस्सी के पालावाला जाटान में सुबह से नहीं मतदान हुआ है. बस्सी से तुंगा में परिसीमन के बाद लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. ग्रामीणों ने कहा जब तक हमारी मांग नहीं मानेंगे तब तक मतदान नहीं करेंगे. ग्रामीण नौ बार कर चुके चुनावों का बहिष्कार कर चुके हैं. पहले अक्टूबर 2020 में पंचायत चुनाव और जुलाई 2021 में पंचायत उपचुनाव का, सितंबर 2021 पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य, मई 2022 में पंचायत उपचुनाव, नवम्बर 2022, मई 2023 में पंचायत उपचुनाव, अगस्त 2023 में पंचायत उपचुनाव और नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव, जनवरी 2024 में पंचायत उपचुनाव का पालावाला जाटान के ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर चुके है. प्रशासन ग्रामीण से मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं. वहीं, कानून व्यवस्था को लेकर तुंगा थाना प्रभारी महेश कुमार सहित पुलिस जाप्ता तैनात है. 

 

09:45 AM

हैप्पी आवर्स में मतदान को लेकर हैप्पी करने वाले आंकड़े
झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में शुरू के दो घंटे में 8.83 प्रतिशत मतदान हुए. झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 10.1 प्रतिशत मतदान हुआ है, तो सबसे कम मतदान 8.12 प्रतिशत नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. अभी मतदान के लिए नौ घंटे और शेष है. सुबह सात से नौ बजे तक के आंकड़े जारी हुए. पिलानी में 8.89, सूरजगढ़ में 8.35, मंडावा में 8.70 में मतदान हुआ. उदयपुरवाटी में 8.39, खेतड़ी में 9.12 तथा फतेहपुर में 8.93 प्रतिशत मतदान हुआ है.

09:41 AM

झोटवाड़ा में 13.12% मतदान
Rajasthan Chunav News Live: जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा विधानसभा में अब तक सर्वाधिक मतदान हुआ है. झोटवाड़ा में अब तक 13.12% मतदान हो चुका है. 

09:33 AM

मकराना में 10.80 प्रतिशत हुआ मतदान
Rajasthan Chunav News Live: मकराना के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे तक 10.80 प्रतिशत मतदान हुआ. 9:00 बजे बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगने लगी. दिव्यांग मतदाताओं में भी मतदान को लेकर उत्साह देखा गया. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है.

fallback

 

09:28 AM

दुल्हन के जोड़े में मतदान करने पहुंची शिवानी 
धौलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बीटी के निर्देशन में चलाई गई स्वीप का असर मतदान केंद्रों पर दिख रहा है. शिवानी पुत्री सुरेश चंद निवासी ग्राम डोमपुरा मड़ासिल सरमथुरा ने वैवाहिक बंधन में बंधने से पूर्व लोकतंत्र में आहुति देकर लोकतंत्र का हाथ थामा और एक अनोखी मिसाल पेश की. मतदान करके वोट का महत्व समझ सेल्फी लेकर शिवानी ने खुशी का इजहार किया. 

fallback

09:19 AM

fallbackहनुमान बेनीवाल ने किया मतदान 
Rajasthan Chunav News Live: नागौर से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने अपने पैतृक गांव बरणगांव में मतदान किया. 

 

 
09:03 AM

वोटक्यू ट्रेकर को लेकर लोगों में उत्साह
Rajasthan Chunav News Live: जयपुर जिला निर्वाचन के वोटक्यू ट्रेकर को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. मतदान केंद्र पर लगने वाली कतारों का एप से जायजा लिया जा रहा है. अब तक 5 हजार 200 से अधिक लोगों ने वोट क्यू ट्रैकर ऐप डाउनलोड किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित लोगों को ट्रैकर ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. ऐप डाउनलोड कर मतदान केन्द्रों पर होने वाली भीड़ को आप घर बैठे देख सकते हैं. 

 

08:58 AM

डिप्टी सीएम दीया कुमारी करेगी मतदान

Rajasthan Chunav News Live: कुछ ही देर में डिप्टी सीएम दीया कुमारी मतदान करने पहुचेंगी. पुराने पेंशन कार्यालय में डिप्टी सीएम मतदान करेंगी. 

 
08:56 AM

करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान
Rajasthan Chunav News Live: भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव अपने पति मनोज और ससुर के साथ पैतृक गांव करसाई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोलिंग बूथ पहुंची और मतदान किया. इसके बाद मतदाताओं से भी काम से पहले मतदान की अपील की. 

08:55 AM

सीएम भजनलाल शर्मा ने किया मतदान 
Rajasthan Chunav News Live: सीएम भजनलाल शर्मा पत्ती के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया. साथ ही समस्त मतदाताओं से वोट करने की अपील की. 

fallback

08:44 AM

25 मिनट लेट से शुरू हुआ मतदान 

Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: नागौर लोकसभा चुनाव में भाग संख्या 131 पर 25 मिनट लेट मतदान शुरू हुआ. तकनीकी खराबी के चलते समय से वोटिंग नहीं शुरू हो पाई. इस दौरान लोगों ने हंगामा किया और लापरवाही का आरोप लगाया. उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की. वोटिंग मशीन नहीं चलने की वजह से 25 मिनट तक लाइनों में मतदाता खड़े रहे.

 
08:33 AM

Rajasthan Chunav News Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर सीएम का ट्वीट 

08:19 AM

श्रीगंगानगर लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान ने किया मतदान
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: बीकानेर लोकसभा की अनूपगढ विस में भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान ने मतदान किया. श्रीगंगानगर भाजपा प्रत्याशी अनूपगढ़ की निवासी है. मतदान के बाद बैलान कहा कि राष्ट्रहित में मतदान किया है. मतदान के बाद प्रियंका बैलान रवाना श्रीगंगानगर के लिए हुई. 

fallback

 

07:59 AM

जयपुर शहर में मतदान को लेकर उत्साह

Lok Sabha Chunav 2024 Live: खेल एवं उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कुछ देर में परिवार के साथ वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचेंगे.  टैगोर पब्लिक स्कूल वैशाली नगर बूथ पर राठौर पत्नी और बेटे बेटी के साथ वोट डालने पहुंचेंगे. 

 

07:47 AM

Rajasthan Chunav News Live: डीग भाग संख्या 17 मे मशीन खराब होने से मतदान नहीं हो रहा है. 

 

07:44 AM

जयपुर में मतदान केंद्रों पर सुबह से लगी कतारें
Rajasthan Chunav News Live: मतदाताओं में सबसे पहले वोटिंग का क्रेज देखने को मिल रहा है. दोपहर की धूप से बचने के लिए सुबह-सुबह मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे. हालांकि, सुबह से ही कतारों में 40 से 50 मतदाता दिख रहे हैं. इस बार घरों में मतदान पर्ची नहीं पहुंची, जिस कारण मतदान केंद्रों पर ही क्रमांक की पर्ची बनवानी पड़ रही है. 

07:40 AM

धौलपुर लोकसभा चुनाव का पहला चरण 

Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: करौली-धौलपुर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. धौलपुर जिले में 932 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. मतदान केंद्रों पर माकूल सुरक्षा व्यवस्था की गई है. फिलहाल लोग धीरे-धीरे मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं.

 
07:24 AM

CS सुधांश पंत ने किया मतदान 

Rajasthan Chunav News Live: CS सुधांश पंत मतदान करने पोद्दार मूक बघिर स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे. CS पंत के साथ पत्नी और बेटी भी मतदान करने पहुंची.

 
07:21 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू 

Lok Sabha Chunav 2024 Live: 7 बजने से साथ ही वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान समय से पहले ही मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने भी मतदान किया. PHED ऑफिस गांधी नगर में पहले वोटर्स के रूप में राजपुरोहित ने मतदान किया. बता दें कि मतदान केंद्रों पर वोटर की लंबी कतारें लगी है.

 
07:16 AM

Lok Sabha Chunav 2024 Live: वोटिंग को लेकर पीएम मोदी की ट्वीट 

07:10 AM

प्रत्याशियों की चुनावी परीक्षा, सियासी तस्वीर में वोटर भरेंगे रंग 

Lok Sabha Chunav 2024 Live: राजस्थान लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज 2.54 करोड़ मतदाता 114 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 12 संसदीय सीटों पर 114 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा. 1.10 लाख से अधिक मतदानकर्मी सम्पन्न मतदान कराएंगे. पुलिस, होमगार्ड, RAC, CAPF के 76 हजार सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात हैं. 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज 24,370 बूथों पर मतदान हो रहा है.

 

Trending news