Shergarh News में फॉलोअप शिविर का आयोजन, लागू हुई योजनाओं की दी जानकारी
Advertisement

Shergarh News में फॉलोअप शिविर का आयोजन, लागू हुई योजनाओं की दी जानकारी

जोधपुर जिले के शेरगढ़ में प्रशासन गांवों के संग शिविर अभियान 2021 में बचे रहे कार्यों को पूरा करने के लिए फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया.  इस शिविर का आयोजन उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया की अध्यक्षता में किया गया .  शिविर में ग्राम पंचायत सोलंकियातला, देव राजगढ़, गड़ा, रायस

Shergarh News में फॉलोअप शिविर का आयोजन, लागू हुई योजनाओं की दी जानकारी

Shergargh: जोधपुर जिले के शेरगढ़ में प्रशासन गांवों के संग शिविर अभियान 2021 में बचे रहे कार्यों को पूरा करने के लिए फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया.  इस शिविर का आयोजन उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया की अध्यक्षता में किया गया .  शिविर में ग्राम पंचायत सोलंकियातला, देव राजगढ़, गड़ा, रायसर, पदमगढ़ और बापूनगर ग्राम पंचायत के क्षेत्र की समस्याओं का संज्ञान लिया गया. 

बाता दें कि, शिविर में 4 परियोजनाएं प्राप्त हुई, जिन्हें दर्ज कर संबंधित विभाग को उनका समाधान करने के लिए दिया गया  है.  शिविर प्रभारी ने सभी विभागों के अधिकारियों से विभागावार चल रही, विभिन्न योजनाओं की जानकारी, तथा प्रत्यके ग्रामीणों को देने तथा किन-किन ग्राम पंचायतों में कौन-कौन सी योजनाएं लाई जा रही है, इसकी जानकारी दी गई.

यह भी पढे़ं- जयपुर: महाराष्ट्र में सियासी बग़ावत का बवंडर क्या राजस्थान में भी फिर से सुनाई देगी ऑपरेशन लोटस की गूंज

 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की वरीयता सूची के अनुसार उन्हें लाभान्वित करने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत प्रोत्साहन राशि देने करवाने तथा सभी ग्राम पंचायतों में रह रहे ग्रामीणों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया.

शिविर प्रभारी ने बताया कि, ग्राम पंचायत सोलंकियातला में, 16 नामांतरण, 12 शुद्धीकरण, ग्राम पंचायत बापू नगर में, 11 नामांतरण, 12 शुद्धिकरण, ग्राम पंचायत पदमगढ़ में, 15 नामांतरण 11 शुद्धि करण, ग्राम पंचायत देवराज गढ में 18 नामांतरण 15 शुद्धिकरण तथा ग्राम पंचायत रायसर में 30 नामांतरण 25 शुद्धीकरण के प्रकरण निस्तारित किए गए .

 शिविर के दौरान तहसीलदार भारत सिंह राठौड़, सहायक विकास अधिकारी चंद्रभान सिंह, रीडर राजू सिंह, निजी सहायक चंद्रप्रकाश, कनिष्ठ सहायक पप्पा राम सहित सभी विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे . शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं को ग्रामीणों के समक्ष रखा तथा पात्रता भी बताएं.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news