ओसियां: FPO से कम होगी खेती लागत, फसलों की मार्केटिंग का बेहतर मिलेगा मौका
ओसियां पंचायत समिति के कृषक उत्पादन संगठन सच्चियाय फार्मर प्रोड्यूसर की वार्षिक आमसभा का धुंधाडिया में आयोजित हुई. आमसभा में ओसियां एफपीओ की प्रगति व आगामी कार्ययोजना सहित विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए.
osian: ओसियां पंचायत समिति के कृषक उत्पादन संगठन सच्चियाय फार्मर प्रोड्यूसर की वार्षिक आमसभा का धुंधाडिया में आयोजित हुई. आमसभा में ओसियां एफपीओ की प्रगति व आगामी कार्ययोजना सहित विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए.
इस दौरान एफपीओ के निदेशक मंडल, प्रमोटर सदस्यों, शेयर धारक किसानों, सदस्य किसानों सहित क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों की मौजूदगी में कंपनी निदेशक तुलछाराम सिंवर ने कंपनी की कृषि आदान विक्रय केंद्र शुरू करने, सुक्ष्म सिंचाई व सरक्षित खेती से संबंधित आदान निर्माण कंपनियों के साथ एमओयू हस्ताक्षर करने, एफएसएसआई, फसल क्रय- विक्रय हेतु एपीएमसी, खाद, बीज व पेस्टिसाइड का लाइसेंस हासिल करने, एनसीडीएक्स में ट्रेडिंग खाता खुलवाने सहित विभिन्न गतिविधियां की जानकारी दी.
वहीं मार्च 2023 तक कम्पनी में 750 शेयर धारक किसान सदस्य जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया. एजीएम में आगामी वर्ष में फसल प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने का भी लक्ष्य तय किया. इस दौरान सभी शेयर धारकों ने एफपीओ के मौजूदा निदेशक मंडल के निर्वाचन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, लेखाकार के कार्यकाल आगामी एजीएम तक बढ़ाने पर सहमति दी.
एजीएम में शेयर धारक व सदस्य किसानों को संबोधित करते हुए सिंवर ने बताया की कृषक उत्पादक संगठन ही वो प्लेटफार्म है जहा किसानों की खेती लागत कम होगी और फसलों के बेहतर विपणन का मौका मिलेगा. एजीएम में पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष जगराम विश्नोई ने संबोधित करते हुए कृषक उत्पादक संगठन की उपयोगिता व महत्व पर किसानों को जानकारी दी.
वार्षिक आमसभा में सीबीबीओ समर्थ एग्रो के प्रतिनिधी राघवेंद्र गुप्ता ने जिले में चल रहे एफपीओ व सीबीबीओ की भूमिका व श्री सच्चियाय फार्मर प्रोड्यूसर में किए सहयोग व योगदान की जानकारी रखी. इस दौरान नागार्जुन के शेषनाथ झा, एग्रोविट के मुकेश कुमार ने अपनी कंपनी ने उत्पादों की जानकारी दी तथा एजीएम के दौरान ही एफपीओ और इन कंपनियों की मध्य अनुबंध तय किया गया.
आमसभा में भाखरो की ढाणी सरपंच देवाराम जाजड़ा, भारतीय किसान संघ के नत्थाराम रिणवा, प्रगतिशील जैविक किसान लालाराम डूडी, शंकरलाल माचरा, श्रवण भादू, मेघाराम हुड्डा, घेवरराम हुड्डा, श्रवण मेघवाल, ओमाराम मेघवाल, डूंगरराम सिंवर, जोगाराम सिंवर, एफपीओ निदेशक मेगसिंह उदावत, पन्नाराम चौधरी, मोहनराम तरड़, निर्मला देवी, प्रभुराम, गणपतसिंह, नैनाराम, प्रगतिशील किसान नानक जाखड़, ओमाराम माचरा सहित शेयर धारक व सदस्य किसानों ने भाग लिया. एफपीओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया.
अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें ये भी हैं... Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को वृषभ और कुंभ को हो सकती है टेंशन, कन्या सेहत पर ध्यान दें
पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना
बारां में बाढ़ के बाद 42 गांव में पीने का पानी नहीं, 57 करोड़ की पेयजल योजना बर्बाद