Phalodi: फलोदी और उसके आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में हुई मूषलाधार बारिश ने किसानों के खेतों को तबाह कर दिया है. वहीं कई गांवों का संपर्क शहर से टूट गया है. साथ ही नेशनल हाईवे सहित सड़क मार्ग पानी से लबालब हो गए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारिश के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की सूचना पर फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राहत और बचाव दल सहित बाप पहुंचे.फलोदी और उसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई मूषलाधार बारिश ने किसानों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. वहीं गांव के गांव टापू में तब्दील हो जाने से कई गांवों का संपर्क शहर से टूट गया है. 


यह भी पढ़ें - प्राइवेट पार्ट्स पर मंकीपॉक्स का अटैक, ऐसे लक्षण दिखें तो संभल जाएं


पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही मूषलाधार बारिश ने आफत का रुप ले लिया है, जिससे फलोदी शहर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मलार रिण, बाप, जोड, हिंडाल गोल, शेखासर और राणेरी के गांवों बारिश के पानी से जलभराव हो जाने से नेशनल हाईवे 11 से जोड़ने वाले सभी सड़क मार्ग जलमग्न हो गए है. इतना ही नहीं गांव ढाणियों में बारिश का पानी घरों में घुस जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जिससे जहां एक और यातायात थम-सा गया तो दूसरी ओर खेत खलिहान लबालब तालाबों में तब्दील हो गए है. 


सूचना पर फलोदी और बाप उपखंड क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए बचाव और राहत दल बाप के गांवों ढाणियों में पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात कर उन्हें नुकसान को लेकर सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया. इस दौरान क्षेत्रिय विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई, ग्राम पंचायत बाप के जोड़ सरपंच प्रतिनिधि मेहबूब खान, मलार संरपच श्रीमती मंगला बोहरा सहित फलोदी विधानसभा प्रत्याशी भूपत सिंह अवाय ने अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की हर संभव सहायता शुरू की गई है.


Reporter: Arun Harsh


जोधपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


अन्य बड़ी खबरें


बारिश में छत पर कांपती मिली नवजात, जिसने भी देखा कलेजा मुंह को आ गया


ED से पूछताछ पर कृष्णा पूनिया बोलीं- सोनिया गांधी से पूछताछ का तरीका गलत, बदले की भावना से हो रही कार्रवाई


Aaj Ka Rashifal : सिंह-मिथुन का मन रहेगा अशांत, वृश्चिक भाई-बहन के रिश्ते होंगे मजबूत