जोधपुर हिंसा पर पुलिस के मुखिया का बड़ा बयान, हालत नियंत्रण में, पर शांति के लिए हर संभव प्रयास जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1174553

जोधपुर हिंसा पर पुलिस के मुखिया का बड़ा बयान, हालत नियंत्रण में, पर शांति के लिए हर संभव प्रयास जारी

ईद के दिन राजस्थान के जोधपुर में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा ने माहौल खराब कर दिया है. हिंसा को रोकने के लिए जोधपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जोधपुर हिंसा के बाद राजस्थान पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने बताया, ''जोधपुर में अब स्थिति नियंत्रण में है.

जोधपुर हिंसा पर पुलिस के मुखिया का बड़ा बयान, हालत नियंत्रण में, पर शांति के लिए हर संभव प्रयास जारी

जोधपुर: ईद के दिन राजस्थान के जोधपुर में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा ने माहौल खराब कर दिया है. हिंसा को रोकने के लिए जोधपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जोधपुर हिंसा के बाद राजस्थान पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने बताया, ''जोधपुर में अब स्थिति नियंत्रण में है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है.

वहीं, जोधपुर जलोरीगेट उपद्रव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कहा कि शहर में 6 मई तक कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई गई है. कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इंटरनेट अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगा, दो समुदायों के बीच हुए उपद्रव में 29 दोपहिया वाहन व 21 चौपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, इसके साथ ही 13 भवन और 4 दुकानों में तोड़फोड़ की गई है. 

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री गहलोत के 72वें जन्मदिन के मौके पर 571 यूनिट रक्तदान, सीएम का जताया आभार

एडीजी हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि 4 मई को दिनभर में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. शांति भंग करने वालों को तत्काल रूप से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, जिन निर्दोष लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था उन्हें छोड़ा गया है, अब तक कुल 18 मुक़दमे दर्ज किए गए हैं, दर्ज मुक़दमों के तहत अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

कर्फ्यू के दौरान रहेगी ये छूट

कर्फ्यू के दौरान अलग-अलग स्कूलों की परीक्षा, प्रतियोगी परिक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों, शिक्षकों और परीक्षा के कार्य में लगे स्टाफ को आने जाने की छूट होगी. मेडिकल इमरजेंसी, मेडिकल सेवा से संबंधिक कर्मचारी, बैंक के कर्मचारी, न्यायिक सेवाओं से संबंध रखने वाले पदाधिकारी, कर्मचारी और पत्रकार/मीडियाकर्मियों द्वारा परिचय पत्र/दस्तावेज दिखाने पर अनुमति होगी.

समाचार पत्र वितरक (हॉकर्स) को पेपर बांटने की अनुमति होगी. अन्य विशेष परिस्थितियों में अति आवश्यक होने पर कर्फ्यू में निकलने के लिए संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त और संबंधित थानाधिकारी अनुमति दे सकेंगे. फिलहाल जिले में हालात शांतिपूर्ण है. 

Trending news