जोधपुर का रेलवे स्टेशन जहां ट्रेन नहीं नाव की जरूरत
Advertisement

जोधपुर का रेलवे स्टेशन जहां ट्रेन नहीं नाव की जरूरत

जोधपुर में बारिश के चलते  रेलवे की ओर से 4 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. एक ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है और 5 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.

जोधपुर का रेलवे स्टेशन जहां ट्रेन नहीं नाव की जरूरत

Jodhpur : राजस्थान के जोधपुर में बारिश से तबाही मची हुई है. आए दिन आ रही जलभराव की तस्वीरें यहां के हालात बताने के लिए काफी है. बारिश और जलभराव का सीधा असर उत्तर-पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल की ट्रेनों पर पड़ा है और कई ट्रेनों को रद्द या आंशिक रद्द कर दिया गया है. साथ कई ट्रेनों के रूट बदल दिये गये हैं.

बारिश का पानी रेलवे लाइनों और यार्ड में भर जाने के चलते हादसे का डर बना है जिसके चलते ये फैसला लिया गया है. रेलवे की ओर से 4 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. एक ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है और 5 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.

4 ट्रेनों का रूट बदला गया है
गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी : 7 जुलाई को जोधपुर से चलने वाली इस ट्रेन का परिवर्तित मार्ग अब वाया जोधपुर, फलोदी जंक्शन, लालगढ़, बीकानेर होते हुए इसे संचालित किया जाएगा.
गाड़ी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा: 26 जुलाई को दादर से चलने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-फलोदी जंक्शन- लालगढ़-बीकानेर होकर संचालित होगी.
गाड़ी संख्या 14866, जोधपुर-वाराणसी रेलसेवा: 27 जुलाई को जोधपुर से चलने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन- मदार जं- फुलेरा होकर संचालित होगी.
गाड़ी संख्या 22474, बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर रेलसेवा: 26 जुलाई को बांद्रा टर्मिनस से चलने रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर- फलोदी-लालगढ़- बीकानेर होकर संचालित होगी.

इन 5 ट्रेनों को किया गया रद्द
गाड़ी संख्या 04846, बारा-जोधपुर रेलसेवा
गाड़ी संख्या 04843, जोधपुर-बाड़मेर रेलसेवा
गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 04841, जोधपुर-भीलड़ी रेलसेवा
गाड़ी संख्या 04842, भीलड़ी-जोधपुर रेलसेवा

जोधपुर के बालेसर उपखंड क्षेत्र में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. नेशनल हाईवे संख्या 125 मीठी बेरी को पास टूटा गया है. एनएच 125 पर कुई इंदा समाज कल्याण हॉस्टल और पेट्रोल पंप के पास पानी जमा होने से बाधित हो गया है. शेरगढ़ में भारतमाला परियोजना जगह जगह टूट गयी है. वही खेत, खलिहाल, नदी, नाले ओवरफ्लो हो चुके हैं. बेलवा गांव में मकान गिर गया है. 

जोधपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढे़ं : बह गई गाड़ी बह गयी कार, ऐसी बरसी मूसलाधार

Trending news