पंचायतीराज चुनाव 2021 (Rajasthan Panchayat Election) में टिकट वितरण को लेकर विवाद भी सामने आने लगे हैं.
Trending Photos
Jodhpur : पंचायतीराज चुनाव 2021 (Rajasthan Panchayat Election) में टिकट वितरण को लेकर विवाद भी सामने आने लगे हैं. कांग्रेस में पंचायत समिति के टिकट वितरण को लेकर पाली के पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बद्री राम जाखड़ (Badri Ram Jakhar) को कार्यकर्ताओ के विरोध का सामना करना पड़ा. कार्यकर्ता वीपी सिंह कुड़ और बद्रीराम जाखड़ आमने सामने हो गए.
यह भी पढ़ें : Hanumangarh News : रोडवेज बस और कार की भीषण भिड़ंत, 4 लोगों की मौके पर ही मौत
जोधपुर सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) की भीड़ के बीच जमकर हंगामा हुआ. एक बारगी दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज से लेकर नौबत धक्का मुक्की तक आ गई. मामला बढ़ता देख वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया.
सूत्रों की माने तो वीपी सिंह, पीपाड़ पंचायत समिति से सदस्य के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन बद्रीराम जाखड़ अपने किसी रिश्तेदार को पीपाड़ से टिकट दिलाकर प्रधान बनाना चाहते हैं. जब सर्किट हाउस में हुए घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी के सह प्रभारी प्रशांत बैरवा से बात की तो उन्होंने कहा कि परिवारवाद कोई मुद्दा नहीं है, लोकतंत्र में सभी को मांगने का अधिकार है बाकी निर्णय संगठन को ही करने होते हैं.
यह भी पढ़ें : देशभक्ति का ऐसा जुनून कि पीठ पर गुदवाए 62 शहीदों के नाम, हर कोई करता है इन्हें सलाम