Know Your Horoscope: जानें अपना 10 अप्रैल 2022 का राशिफल
Trending Photos
Know Your Horoscope: जानें अपना 9 अप्रैल 2022 का राशिफल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए सफलतादायक रहेगा
आप अपनी ही किसी गलती से परेशानी को न्योता भी दे देंगे
बच्चों के कैरियर को लेकर हो रही चिंता आपको थोड़ी भागदौड़ करा सकती है
वृषभ राशि
ऑफिस में हर तरह की अड़चनों को अधिकारियों की मदद से हटाते रहेंगे
सहकर्मी आपके काम से प्रभावित होंगे
आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
मिथुन राशि
आज के दिन आरंभ से ही सेहत में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा
दिनचर्या भी अस्त-व्यस्त रहेगी
घर पर आपको कुछ दिन पहले खोई हुई खास चीज मिल सकती है
किसी को बहुत पहले दिया गया उधार आज वापस मिल जाएगा
मनचाहे क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने के लिए सफलता मिलेगी
कर्क राशि
आज आपका दिन कई रंग बदलेगा
पहले नए काम में कुछ रुकावट महसूस करेंगे लेकिन बाद में काम बन जाएंगे
संतान के कार्यक्षेत्र में उन्नति होने से मन प्रसन्न होगा
किसी मित्र की वजह से रूटीन के कामों में कुछ तब्दीली आ सकती है
सामाजिक कार्यक्रम में कोई अड़चन आ जाने से परेशान हो सकते हैं
सिंह राशि
जिस कार्य को एकाग्र होकर करेंगे, उसमें विजय अवश्य मिलेगी
किसी सरकारी अधिकारी की मदद से प्रॉपर्टी के मामले हल हो सकते हैं
कन्या राशि
आज आपका दिन चुस्ती से भरा होगा
ऑफिस में आपके सहयोगी कुछ रिलैक्स मूड में रहेंगे
रचनात्मक कार्य करने का मौका मिलेगा
तुला राशि
परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे
जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा
पूर्व में किए गए किसी कार्य की वजह से समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा
लव लाइफ में किसी बात पर समझौता करना पड़ सकता है
वृश्चिक राशि
कार्यक्षेत्र में योग्यता विकसित करने से लाभ होगा और नए अवसर भी मिलेंगे
समाज की भलाई के लिए कुछ कार्य करेंगे
लोगों की मदद करने पर मानसिक शांति भी प्राप्त होगी
ऑफिस का माहौल काम के लिहाज बिल्कुल ठीक रहेगा
विपरीत लिंगी के प्रति आकर्षण पहले से कुछ ज्यादा महसूस करेंगे
धनु राशि
ऑफिस का माहौल थोड़ा गंभीर रहेगा, जिससे आपका मन मुश्किल से लगेगा
आप माहौल को जिंदादिल बनाने की कोशिश करेंगे
लेकिन सहयोगियों का सपॉर्ट मुश्किल से मिलेगा
छात्रों को अपनी योग्यता परखने का अवसर मिलेगा।
अकस्मात लाभ के सौदे मिलने से धन की आमद होगी
मकर राशि
आज का दिन आपका इम्तिहान जैसा रहेगा
मेहनत से जो कुछ भी करेंगे, वो काफी अच्छा रिजल्ट लेकर आएगा
पार्टनर के साथ घूमने-फिरने का मौका मिलेगा
किसी डील को फाइनल करने में काफी सावधानी बरतने की जरूरत है
सरकारी कार्यों में आकस्मिक लाभ होने की संभावना बन रही है
कुंभ राशि
आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से निराश करने वाला रहेगा
धन की आमद बुद्धि बल का प्रयोग करने पर ही होगी
क्रोध पर नियंत्रण न रहने के कारण आप स्वयं ही अपना नुकसान कर लेंगे
लव लाइफ के लिए दिन उत्तम रहेगा
कुछ नए लोगों से मुलाकात आनंददायक रहेगी
मीन राशि
व्यापार में किसी सौदे या लेन-देन करते समय टेंशन न लें
बढ़ते हुए खर्च को काबू करना कठिन होगा
आपकी थोड़ी सी इच्छाशक्ति से सब कुछ संभव हो जाएगा
आप दोस्तों के सपॉर्ट से किसी बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे
आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा