Basant Panchami : साल 2024 की बसंत पंचमी 14 फरवरी को है. इस दिन एक नहीं बल्कि तीन दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. ऐसे में मां सरस्वती की शुभ मुहूर्त में की गयी पूजा से आप शुभ फल की प्राप्ति कर सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार इस दिन बन रहे तीन शुभ योग कुछ राशियों को मां सरस्वती का आशीर्वाद दिला सकते हैं.
Trending Photos
Basant Panchami : साल 2024 की बसंत पंचमी 14 फरवरी को है. इस दिन एक नहीं बल्कि तीन दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. ऐसे में मां सरस्वती की शुभ मुहूर्त में की गयी पूजा से आप शुभ फल की प्राप्ति कर सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार इस दिन बन रहे तीन शुभ योग कुछ राशियों को मां सरस्वती का आशीर्वाद दिला सकते हैं.
बसंत पंचमी 2024 पर शुभ योग
रवि योग- 14 फरवरी सुबह 10 बजकर 43 मिनट से लेकर 15 फरवरी सुबह 7 बजे तक रहेगा.
रेवती नक्षत्र- 13 फरवरी सुबह 12 बजकर 35 मिनट से लेकर 14 फरवरी सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक रहेगा.
अश्निवी नक्षत्र- 14 फरवरी सुबह 10 बजकर 43 मिनट से लेकर 15 फरवरी को सुबह 9 बजकर 26 मिनट तक रहेगा.
बसंत पंचमी 2024 शुभ मुहूर्त
बसंत पंचमी 2024 का शुभ मुहूर्त 13 फरवरी दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से लेकर 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट तक रहेगा. इस दिन सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. यानि की मां सरस्वती की पूजा के लिए शुभ समय 5 घंटे का माना जाएगा.
कैसे करें बसंत पंचमी की पूजा
इस दिन स्नान कर पीले वस्त्र पहननें चाहिए. पूरे विधि विधान के साथ मां सरस्वती की पूजा आराधना की जानी चाहिए. मां सरस्वती की प्रतिमा को पीले रंग के कपड़े पहना दें और पूजा रोली, मौली, हल्दी, केसर, अक्षत, पीले चावल , पीली मिठाई आदि अर्पित करें. फिर मां सरस्वती की पूजा कर घर में कोई वाद्य यंत्र हो तो उसकी भी पूजा करें और किताबों की भी पूजा करें. घर के बच्चों के हाथों से मां सरस्वती को गुलाब का फूल अर्पित करें.
बसंत पंचमी पर की गयी मां सरस्वती की आराधना से बुद्धि-ज्ञान और विवेक की प्राप्ति होती है. जो किसी भी जातक के जीवन में सफल होने के लिए बहुत जरूरी है. इस बार बसंत पंचमी 2024 पर बने रहे दुर्लभ संयोग के चलते कुछ राशियां भाग्यशाली हो चुकी हैं.
मेष- आपके अटके काम बनेंगे. आर्थिक लाभ होगा. मेहनत का फल मिलने का समय आ गया है. गुड न्यूज की एंट्री होगी.
मिथुन-करियर और व्यापार में तरक्की होगी.समाज में मान सम्मान मिलेगा. आय बढ़ेगी.
वृश्चिक-सेहत में सुधार होगा. काम बनने लगेगे. धन लाभ की संभावना बनेगी.
मीन-आर्थिक लाभ मिलेगा. बिजनेस में सफलता मिलेगी. संबंध मधुर होंगे. धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)