Astrology : वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह एक निश्चित समय पर अपनी राशि में बदलाव करता है. किसी राशि में कोई ग्रह कितनी देर तक रहेगा ये भी तय होता है. ऐसे में किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन 12 राशियों को एक निश्चित समय तक फायदा या नुकसान दे सकता है. जैसे दो दिन के बाद सूर्य और बुध की युति होहगी और बुधादित्य राजयोग बनेगा. ये ही नहीं इस समय मेष राशि में राजलक्षण राजयोग के साथ ही रूचक राजयोग का भी निर्माण होगा. जिससे की इन तीन राशियों का मान सम्मान बढ़ने के साथ ही धन दौलत में भी वृद्धि होगी.
Trending Photos
Astrology : वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह एक निश्चित समय पर अपनी राशि में बदलाव करता है. किसी राशि में कोई ग्रह कितनी देर तक रहेगा ये भी तय होता है. ऐसे में किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन 12 राशियों को एक निश्चित समय तक फायदा या नुकसान दे सकता है. जैसे दो दिन के बाद सूर्य और बुध की युति होहगी और बुधादित्य राजयोग बनेगा. ये ही नहीं इस समय मेष राशि में राजलक्षण राजयोग के साथ ही रूचक राजयोग का भी निर्माण होगा. जिससे की इन तीन राशियों का मान सम्मान बढ़ने के साथ ही धन दौलत में भी वृद्धि होगी.
मेष
ये समय आपके लिए शुभकारी रहेगा.
धन के मामले में आप लकी रहेंगे.
प्रतियोगी परीक्षा दे रहे छात्रों को सफलता मिल सकती है.
नौकरी नहीं है तो नौकरी लगने के पूरे चांस है.
आपकी आय में खूब बढ़ोत्तरी होगी.
सिंह
कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी.
नए साल में प्रमोशन के पूरे चांस हैं.
समझदारी से किए निवेश का फायदा मिलेगा.
नई बढ़िया नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है.
किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
तुला
ये समय हर क्षेत्र में सफलता का होगा.
प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की करेंगे.
पैसा कमाने के कई शानदार मौके आपके हाथ लगेंगे.
मान सम्मान और प्रतिष्ठा में गजब की वृद्धि होगी.
शादी नहीं हुई है तो शादी के योग बन रहे हैं
करियर ऊंचाई छुएगा और बचत भी कर सकेंगे.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )