Chaitra Navratri 2024: घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा, जानें कब है चैत्र नवरात्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2043145

Chaitra Navratri 2024: घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा, जानें कब है चैत्र नवरात्र

Chaitra Navratri 2024 : साल 2024 में चैत्र नवरात्र का आरंभ 8 अप्रैल 2024 से हो रहा है. हिंदू पंचांग में पूरे साल में 4 बार नवरात्रि आती है. जिसमें 2 चैत्र और शारदीय नवरात्रि होती है और दो गुप्त नवरात्रि होती है. जो कि गृहस्थ लोग नहीं करते हैं.

Chaitra Navratri 2024 Date

Chaitra Navratri 2024 : साल 2024 में चैत्र नवरात्र का आरंभ 8 अप्रैल 2024 से हो रहा है. हिंदू पंचांग में पूरे साल में 4 बार नवरात्रि आती है. जिसमें 2 चैत्र और शारदीय नवरात्रि होती है और दो गुप्त नवरात्रि होती है. जो कि गृहस्थ लोग नहीं करते हैं.

नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा विधि विधान से की जाती है. पूरे 9 दिनों तक कलश स्थापना के साथ ही दुर्गा सप्शती और नवदुर्गा का पाठ होता है. नवरात्रि में मां के नौ स्वरूप- शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी,चंद्रघंटा,कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.

चैत्र नवरात्रि 2024 तिथि और कलश स्थापना मुहूर्त
चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल 2024 को रात 11 बजकर 50 मिनट से आरंभ हो रही है. घटस्थापना को सुबह 6 बजकर 11 मिनट से 10 बजकर 23 मिनट तक किया जा सकता है. साथ ही अभिजीत मुहूर्त 9 मार्च को दोपहर 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. इस दौरान भी घट स्थापना की जा सकती है.

चैत्र नवरात्रि 2024 कैलैंडर
पहली चैत्र नवरात्रि – 09 अप्रैल 2024, मंगलवार- मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना

दूसरी चैत्र नवरात्रि (10 अप्रैल 2024, बुधवार)- मां ब्रह्मचारिणी पूजा

तीसरी चैत्र नवरात्रि (11 अप्रैल 2024, गुरुवार)- मां चंद्रघंटा पूजा

चौथी चैत्र नवरात्रि (12 अप्रैल 2024, शुक्रवार)- मां कुष्मांडा पूजा

पांचवीं चैत्र नवरात्रि(13 अप्रैल 2024, शनिवार)- मां स्कंदमाता पूजा

छठी चैत्र नवरात्रि(14 अप्रैल 2024, रविवार)- मां कात्यायनी पूजा

सातवीं चैत्र नवरात्रि(15 अप्रैल 2024, सोमवार)- मां कालरात्रि पूजा

आठवीं चैत्र नवरात्रि (16 अप्रैल 2024, मंगलवार)- मां महागौरी पूजा और दुर्गा महा अष्टमी पूजा

नौवीं चैत्र नवरात्रि(17 अप्रैल 2024, बुधवार)- मां सिद्धिदात्री पूजा, महा नवमी और रामनवमी

दसवीं दिन नवरात्रि (18 अप्रैल 2024, गुरुवार)- दुर्गा प्रतिमा विसर्जन

चैत्र नवरात्रि 2024 महत्व
साल 2024 की चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आने वाली है. जो सत्ता परिवर्तन का संकेत है. चैत्र नवरात्रि मंगलवार के दिन से शुरू हो रहे हैं. माना जाता है कि  नौ दिनों की इस नवरात्रि के दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की विधिवत पूजा से हर कामना पूरी होती है और सुख समृद्धि प्राप्त होती है.

(डिस्क्लेमर - ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news