Jitiya Vrat 2023 Parana Time: 5 या 6 अक्टूबर जानें किस दिन है जतिया व्रत, पढ़ें सही मुहूर्त और पूजा विधि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1882792

Jitiya Vrat 2023 Parana Time: 5 या 6 अक्टूबर जानें किस दिन है जतिया व्रत, पढ़ें सही मुहूर्त और पूजा विधि

Jitiya Vrat 2023 : हिंदू पंचागं के अनुसार अष्टमी तिथि 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 7 अक्टूबर तक रहेगी. चलिए आपको बताते हैं इस व्रत को क्यों रखा जाता है. जतिया व्रत की कथा और पूजन विधि.

Jitiya Vrat 2023 Parana Time: 5 या 6 अक्टूबर जानें किस दिन है जतिया व्रत, पढ़ें सही मुहूर्त और पूजा विधि

 Vrat 2023 Parana Time: हिंदू धर्म में संतान सुख और उनकी मंगल कामना पूरी करने के लिए कई व्रत किये जाते हैं. जिसमें जीवित्पुत्रिका व्रत एक है. आम भाषा में इस व्रत को जितिया या जिउतिया व्रत भी कहा जाता है. हर साल आश्विन माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जितिया व्रत रखा जाता है.  

जितिया व्रत शुभ मुहूर्त
जितिया व्रत 6 अक्टूबर 2023,  शुक्रवार के दिन है. इस दिन सुहागिन महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए और माताएं संतान की उन्नति और सुख समृद्धि के लिए व्रत करती हैं.  ये व्रत 5 अक्टूबर से शुरू होगा और 7 अक्टूबर तक चलेगा. 5 अक्टूबर को नहाय खाय किया जाएगा और फिर 6 अक्टूबर को निर्जला व्रत रखकर 7 अक्टूबर को व्रत का पारण होगा.

अष्टमी तिथि :  6 अक्टूबर, सुबह 6 बजकर 34 मिनट से प्रारंभ
7 अक्टूबर, सुबह 08 बजकर 08 मिनट पर अष्टमी तिथि समाप्त
पारण: 7 अक्टूबर को सुबह 08 बजकर 10 मिनट के बाद होगा.

जितिया व्रत का महत्व
मान्यता है कि ये व्रत महाभारत के समय से रखा जाता आ रहा है. महाभारत में जब द्रोणाचार्य का वध हो गया था तो उनके बेटे अश्वत्थामा ने आक्रोशित होकर ब्रह्मास्त्र चला दिया था.  जिससे अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ में पल रहा शिशु नष्ट हो हो चुका था. अभिमन्यु की पत्नी ये ये व्रत किया और इसके बाद, श्रीकृष्ण ने शिशु को फिर जीवित कर दिया.  इस वजह से इसका नाम 'जीवित्पुत्रिका' रखा गया था. तभी से महिलाएं अपने बच्चे की दीर्घायु के लिए और संतान प्राप्ति के लिए ये व्रत करती हैं. जिससे संतान के जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती हैं.

जितिया व्रत पूजा विधि 
जितिया व्रत के पहले दिन महिलाएं सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान पूजा करके, भोजन ग्रहण करती हैं. उसके बाद पूरे दिन भर वो कुछ भी नहीं खाती हैं. दूसरे दिन सुबह स्नान के बाद महिलाएं पहले पूजा पाठ कर पूरे दिन निर्जला व्रत करती हैं. इस व्रत का पारण तीसरे दिन हो पाता है.  पारण से पहले सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. तीसरे दिन ही झोर भात, मरुआ की रोटी और नोनी का साग भी खाया जाता है. इसके बाद अष्टमी के दिन प्रदोष काल में महिलाएं जीमूत वाहन की पूजा करके जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा सुनती है.

जितिया व्रत पूजा विधि 
जितिया व्रत के पहले दिन महिलाएं सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान पूजा करके, भोजन ग्रहण करती हैं. उसके बाद पूरे दिन भर वो कुछ भी नहीं खाती हैं. दूसरे दिन सुबह स्नान के बाद महिलाएं पहले पूजा पाठ कर पूरे दिन निर्जला व्रत करती हैं. इस व्रत का पारण तीसरे दिन हो पाता है.  पारण से पहले सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. तीसरे दिन ही झोर भात, मरुआ की रोटी और नोनी का साग भी खाया जाता है. इसके बाद अष्टमी के दिन प्रदोष काल में महिलाएं जीमूत वाहन की पूजा करके जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा सुनती  हैं.

 

 

Trending news