Magh Month 2024 : इस दिन से माघ माह प्रारंभ, भूल से भी ना करें ये गलतियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2076285

Magh Month 2024 : इस दिन से माघ माह प्रारंभ, भूल से भी ना करें ये गलतियां

Magh Month 2024 : हिंदू धर्म में माघ माह को भक्ति का माह माना जाता है. इस माह में किए गए ज्योतिषीय उपाय जीवन को सुख समृद्धि से भर देते हैं. इस बार 26 जनवरी 2024 को माघ महीना शुरू हो जाएगा. ऐसा माना जाता है कि इस दौरान पवित्र नदियों में स्नान करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा, इस दौरान सूर्य देव और भगवान विष्णु की भक्ति को प्राथमिकता दी जाती है. माना जाता है कि इन दोनों की पूजा करने से व्यक्ति के सभी पापों का प्रायश्चित हो जाता है और मृत्यु के बाद मुक्ति मिल जाती है.

Magh Month 2024

Magh Month 2024 : हिंदू धर्म में माघ माह को भक्ति का माह माना जाता है. इस माह में किए गए ज्योतिषीय उपाय जीवन को सुख समृद्धि से भर देते हैं. इस बार 26 जनवरी 2024 को माघ महीना शुरू हो जाएगा. ऐसा माना जाता है कि इस दौरान पवित्र नदियों में स्नान करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा, इस दौरान सूर्य देव और भगवान विष्णु की भक्ति को प्राथमिकता दी जाती है. माना जाता है कि इन दोनों की पूजा करने से व्यक्ति के सभी पापों का प्रायश्चित हो जाता है और मृत्यु के बाद मुक्ति मिल जाती है. 

माघ माह का पौराणिक महत्व
पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि इंद्रदेव को माघ महीने में गौतम ऋषि ने श्राप दिया था. इस दौरान माघ माह में गंगा स्नान करने पर इंद्रदेव को श्राप से मुक्ति मिली थी. इस मान्यता के पीछे यही कारण है कि इस दौरान, विशेषकर पूर्णिमा और अमावस्या तिथियों पर गंगा में डुबकी लगाना अत्यंत शुभ और लाभकारी होता है. इस महीने में मां गंगा, सूर्य देव और भगवान विष्णु की पूजा करने से आपको विशेष लाभ मिल सकता है. जो व्यक्ति दान करता है और पवित्र नदी में स्नान करता है उसे दस हजार अश्वमेघ यज्ञ के बराबर फल मिलता है.

माघ माह के नियम और अनुष्ठान
इस महीने अगर कोई आपके दरवाजे पर आए तो उसे खाली हाथ न जाने दें.
दान देने के लिए यह बेहद भाग्यशाली महीना है.
यह महीना किसी भी तरह का नशा करने का समय नहीं है.
इस महीने तामसिक भोजन से परहेज करना चाहिए.
चूँकि माघ महीने के दौरान पुण्य प्राप्त करने और आध्यात्मिक अभ्यास में संलग्न होने पर विशेष ध्यान दिया जाता है, इसलिए झूठ बोलने, लोगों से घृणा करने, उनसे ईर्ष्या करने और अन्य नकारात्मक व्यवहारों से बचना चाहिए.
इस महीने के दौरान खुद को साफ रखना और हर दिन स्नान करना महत्वपूर्ण है.
माघ महीने में गुड़ और तिल खाना शुभ माना जाता है.
यह बताया गया है कि यदि आप इस महीने में केवल एक समय भोजन करते हैं, तो आपका शरीर बेहतर दिखेगा, आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपकी ध्यान केंद्रित करने की क्षमता में सुधार होगा.

माघ माघ के ज्योतिषीय उपाय
अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है तो माघ महीने में आपको काले तिल का दान करना चाहिए.
राहु दोष होने पर जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े या कंबल दान करें.
इस माह यदि आप ब्रह्मचर्य नियमों का पालन करेंगे तो आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे.
आलस्य छोड़ें, देर तक न सोएं और पूरे माघ महीने में प्रतिदिन स्नान करें। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के संबंध में ऐसा करने से आपके जीवन में सुधार होना शुरू हो जाएगा.
माघ महीने में तुलसी की पूजा करें और हो सके तो गीता का पाठ करें या किसी और को सुनाएं.
इसके अलावा यदि संभव हो तो गंगा स्नान भी करें। इससे पाप दूर होते हैं और पुण्य प्राप्त होता है.
लेकिन जैसा कि हमने पहले बताया, यदि आप गंगा नदी में स्नान करने में असमर्थ हैं, तब भी आप अपने स्नान के पानी में थोड़ी मात्रा में गंगा जल मिलाकर शुभ प्रभाव प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा माघ महीने में तुलसी या भगवान शालिग्राम की पूजा करने से कल्पवास की शुरुआत होती है.

माघ माह में क्या न करें ?
पूरे माघ माह में मूली का सेवन वर्जित है.
इसके अलावा, इस महीने के दौरान सभी तामसिक भोजन और शराब से बचें.
हिंदू धर्म में विशेष रूप से पवित्र और अनुकूल माने जाने वाले माघ महीने के दौरान झूठ बोलने से बचें.
यदि आप किसी का अपमान नहीं करेंगे तो ही आपको शुभ परिणाम प्राप्त होंगे.

 

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news