हथेली पर ये 5 निशान बनाते है दूसरों से ज्यादा लकी, होता है राजा सा जीवन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1839328

हथेली पर ये 5 निशान बनाते है दूसरों से ज्यादा लकी, होता है राजा सा जीवन

Palmistry : ज्योतिष शास्त्र में हथेली की रेखाओं के साथ ही हथेली पर बने चिह्न भी बहुत कुछ बताते हैं. जैसे ये लकी साइन हथेली पर हों तो फिर ऐसे जातक को भविष्य में बहुत सी उपलब्धियों के साथ ही राजा सा जीवन मिलता है. 

 

 

हथेली पर ये 5 निशान बनाते है दूसरों से ज्यादा लकी, होता है राजा सा जीवन

Palmistry : ज्योतिष शास्त्र में हथेली की रेखाओं के साथ ही हथेली पर बने चिह्न भी बहुत कुछ बताते हैं. जैसे ये लकी साइन हथेली पर हों तो फिर ऐसे जातक को भविष्य में बहुत सी उपलब्धियों के साथ ही राजा सा जीवन मिलता है. 
चलिए जानते हैं ये कौन कौन से लकी साइन होते हैं.

स्वास्तिक
हथेली पर स्वास्तिक का निशान शुभ माना जाता है. ये तर्जनी अंगुली के नीचे और अंगूठे पर बना होता है. अगर जातक के अंगूठे के नीचे य निशान बना होता है तो उसे संपत्ति का लाभ मिलने के साथ ही दान-धर्म के कार्यों में रुचि भी आजीवन रहती है.

मंदिर
अगर किसी जातक हथेली में तर्जनी अंगुली के नीचे चौरस डिब्बे पर एक ट्राएंगल जैसी आकृति बनी हो तो  इसे टेंपल यानी की मंदिर का निशान माना जाता है. ये दुर्लभ ही किसी के हाथ में होता है. ऐसे लोग लग्जरी लाइफ जीते हैं और समाज में मान सम्मान के हकदार बनते हैं. 

कमल
हार्ट लाइन के दूसरे सिरे पर अगर तर्जनी और बीच वाली अंगुली के नीचे  एक ट्राएंगल बना हो तो इस कमल का निशान माना जाता है और ऐसे लोग उच्च शिक्षा हासिल करते हैं. अपने बुद्धि और ज्ञान के चलते ये लोग उच्च स्तर की जिंदगी जीते हैं. और ज्ञानी माने जाते हैं. 

मछली
अगर हथेली में मछली का निशान बना हो तो हस्तशास्त्र के अनुसार ये शुभ है. ये निशान कलाई के ब्रेसलेट लाइन के ठीक नीचे की तरफ होना चाहिए. अगर ये निशान है तो धन दौलत की कमी नहीं रहती हैऔऱ कभी भी किसी के आगे धन दौलत के लिए हाथ नहीं खोलने पड़ते हैं.

झंडा
अगर आपकी हथेली पर झंडे का निशान बना हो वो भी हेड लाइन या लाइफ लाइन से निकलकर गुरु पर्वत की तरफ एक रेखा के साथ हो और फिर  दूसरे सिरे पर चौरस डिब्बे की आकृति हो तो इसे झंडे का निशान माना जाता है. ये लोग 40 साल की आयु के बाद बेशुमार दौलत के मालिक बनते हैं.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पु्ष्टि नहीं करता है )

Trending news